खनिज विभाग की मेहरबानी से सुरक्षित नहीं खनिज सम्पदा…

66

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, यह सौ फीसदी सच है कि शासन प्रशासन के संरक्षण में ही खनिज संपदा लूटी जा रही है। हर तरह की खनिज संपदा की लूट का कारोबार बंद नहीं हो रहा है। खनिज व अन्य संबंधित विभाग की सांठ गांठ से मंडला जिले में खनिज संपदा की लूट खनिज माफिया खुले आम कर रहे हैं। तगड़ी कमीशनखोरी की वजह से खनिज माफियाओं पर नकेल नहीं कसी जा रही हैै। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। जिनसे कमीशन नहीं मिल रहा है उनके वाहनों को पकड़ा जा रहा है बाकी को सरेआम छोड़ा जा रहा है। रेत का अवैध परिवहन पूरे जिले में तेजी के साथ किया जा रहा है। इसी तरह स्टोन क्रेशरों से गिट्टी का अवैध परिवहन भी ओवरलोड भरकर डंपरों के माध्यम से किया जा रहा है। ज्ञात हो कि मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम खुरसीपार, बंजाराटोला, गजना, हर्रा, सिझोरी, चरगांव, देवरी, परसवाड़ा, पाठासिहोरा में जो स्टोन क्रेशर चल रहे हैं वो इसी विभाग कें सांठ गांठ से पूरी नियमों को ताक में रखकर अवैध रूप से चल रहे हैं और इन्हें स्टोन क्रेशरों से डंपरों के माध्यम से खनिज सामग्री, गिट्टी ओवरलोड भरकर खुरसीपार, देवरी परसवाड़ा डिठौरी मार्ग व परसवाड़ा-पाठासिहोरा-गजना कोकीवाड़ा मार्ग पर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। आज तक कोई जांच पड़ताल पूरी नहीं की गई है। अवैध परिवहन दि रात चल रहा है जिसकी वजह से सड़क चकनाचूर हो रही है और यात्री परेशान हो रहे हैं यहां पर खनिज विभाग कार्यवाही क्यों नहीे कर रहा है यह जांच का विषय हो गया है। इस तरह से खनिज माफियों को संरक्षण दिया जा रहा है और खनिज खनिज माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अवैध कारोबर से यह पता चलता है कि खनिज विभाग कमीशनखोरी पर चल रहा है और कार्यवाही के नाम पर उन लोगों को निशाना बना रहा है जिनसे रकम नहीं मिल रही हैै। उच्च स्तरीय जांच कराकर खनिज विभाग के आलाअधिकारियों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावे और खनिज संपदा के अवैध कारोबार को तत्काल बंद किया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.