खेलो इंडिया गोवा पूर्णिमा रजक एवं अविगेल कुशवाहा ने कांस्य पदक जीता

36

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला वूशु संघ सचिव एवं कोच माया रजक ने बताया कि 27 से 30 जनवरी 2024 तक मनोहर पर्रिकर स्टेडियम मडगांव गोवा में खेलो इंडिया वूमेन लीग का आयोजन किया गया मप्र वूशु संघ सचिव एवं कोच विश्वामित्र अवारडी सारिका गुप्ता के नेतृत्व में मप्र से 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मंडला से 5 खिलाड़ियों ने हिस्सेदारी की
वही क्रमशः पूर्णिमा रजक, सोनिया रजक, अंकिता मरावी, अविगेल कुशवाहा और पूजा झरिया इस स्पर्धा में वेस्ट जोन के लगभग 1300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें अपनी जीत को बरकरार रखते हुए पूर्णिमा रजक ने कांस्य पदक जीता और अविगेल कुशवाहा ने कांस्य पदक जीता
इस जीत पर सभी खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.