दो आरोपियों से 152 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त, जब्त शराब की कीमत 1 लाख से भी अधिक…

142


रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली पुलिस ने दो स्थानों पर दबीश देकर 152 लीटर शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया

वही जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शराब के विक्रय एवं भंडारण के संबंध में प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए 152 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया।

दिनांक 31/01/2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के संभावित ठिकानो के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु टीम कस्बों का भ्रमण पर थी इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर दो अलग अलग स्थानों पर दबीश देकर झारिया ढ़ाबा के पास पान ठेले में शराब विक्रय की सूचना पर कार्रवाई की गयी पुलिस टीम द्वारा बनैका निवासी राजेश झारिया पिता राम प्रसाद झारिया उम्र 33 साल से कब्जे में रखे अंग्रेजी शराब को बारी बारी से चैक करने पर जिनियस विस्की 180 ml की 5 पेटी (250 नग) कुल 45 लीटर कीमती 30,000/- रूपये, ओल्डमक रम 180 ml की 1 पेटी (48 नग) कुल 8.64 लीटर कीमती 7200/- रूपये, प्लेन मदिरा 180 ml की 2 पेटी ( 100 नग) कुल 18 लीटर कीमती 6500/- रूपये, ब्लैक बकार्डी रम 750ml की 1 पेटी (12 नग ) कुल 9 लीटर कीमती 13200/- रूपये, एमडी रम 180ml की 1 पेटी (48 नग) कुल 8.64 लीटर कीमती 7200/- रूपये कुल लगभग 89.28 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 64100 रूपये एवं दुसरे आरोपी हिमांशु विश्वकर्मा पिता राजकुमार उम्र 19 वर्ष से शराब की तलाश की गई जो झाडियो में गोवा विस्की शराब 180mi की 06 पेटी 54 लीटर, प्लेन मदिरा 180 ml की 01 पेटी 9 लीटर कुल 63 लीटर शराब मिली। दोनो आरोपियों से उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर स्वंय की होना स्वीकार करते हुये शराब रखने का लायसेंस/कागजात नही होना बताया। दोनो आरोपियों से कुल 152 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपियों से उक्त शराब के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में टीम द्वारा की गयी जिसमें सहायक उप निरीक्षक खेमराज राणा, सहायक उप निरीक्षक मनोज मिश्रा, प्रआर पुरन ईडपांचे, आर अमित गरयार, आर रमेश सिंगरौरे आर मानसिंह एवं आरक्षक योगेश सरौते शामिल रहें।

वही उल्लेखनीय है कि मंडला पुलिस द्वारा जिले में नशे के खात्मा हेतु आपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं, एवं आपरेशन के तहत हेल्पलाइन नंबर 7587644166 जारी किया गया है जिस पर प्राप्त सूचना पर मंडला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.