अभाविप शास. JMC महाविद्यालय मंडला की कार्यकारणी हुई घोषित

रिद्धिमा कूडापे महाविद्यालय अध्यक्ष एवं अर्चना मरावी बने महाविद्यालय मंत्री

107

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शास. JMC महाविद्यालय मंडला की बैठक कर कार्यकारणी घोषित की गई, बैठक में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह बैस जी, rdpg कालेज मंत्री तरूश्री बरमैया, रागिनी श्रीवास, अल्फिया सैयद, अभिलाषा बरमैया उपस्थित रहे।

जिस दौरान विभाग संगठन मंत्री रामाधार सिंह ने बताया कि अभाविप 365 दिन काम करने वाला छात्र संगठन है जिसमे प्रत्येक वर्ष नवीन कार्यकारणी का गठन किया जाता है ओर इसी माध्यम से छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद से जोड़ना एवं छात्रों के अंदर व्यक्तित्व निर्माण करने का कार्य करती है, परिषद सदैव छात्रों की समस्यो को लेकर के आवाज उठाता रहता है एवं उसके समाधान तक पहुचने का प्रयाश करता है एवं छात्रों के अंदर राष्ट्रीय पुनःनिर्माण के भाव को जागृत करने को लेकर काम करेगी।

तत्पश्चात संगठन मंत्री द्वारा नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष रिद्धिमा कूडापे, महाविद्यालय मंत्री अर्चना मरावी, महाविद्यालय उपाध्यक्ष सपना भारतिया, महाविद्यालय सह मंत्री सुखमनिया तुमराचे, महाविद्यालय SFD प्रमुख करीना मसराम, महाविद्यालय SFS प्रमुख अंजलिका धुर्वे, महाविद्यालय RKM प्रमुख कोतमा मरावी, महाविद्यालय. खेलो भारत प्रमुख पूजा मरावी, महाविद्यालय सह खेलो भारत प्रमुख रजनी धुर्वे, राजकुमारी यादव को बनाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.