परवाज़ से युवाओं के सपनों को मिली रोजगार की उड़ान

जिला स्तरीय रोजगार दिवस के तहत चंद्रविजय महाविद्यालय में लगा रोजगार मेला परवाज...

39

रेवांचल टाईम्स – जिले के 229 युवक-युवतियों ने कराया पंजीयन, 144 का हुआ प्राथमिक चयन जिला प्रशासन के नेतृत्व में गुरुवार को शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में जिला स्तरीय रोजगार दिवस के तहत रोजगार मेला “परवाज” का आयोजन किया गया। आयोजित मेला में 229 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से कुल 144 बेरोजगार युवक युवतियों का प्राथमिक चयन किया गया। प्रथम फाउण्डेशन भोपाल द्वारा 8, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र द्वारा 14 लोगो को कार्ड दिया गया, जनशिक्षण डिण्डौरी 39, आरसेटी डिण्डौरी 17 एवं एलआईसी डिण्डौरी द्वारा 54 लोगों तथा शिवशक्ति बायोटेक जबलपुर द्वारा 12 लोगों को कुल 144 लोगों का प्राथमिक चयन कर उनको आफर लेटर/जाब के लिए कार्ड प्रदान किया गया। मंच के माध्यम से 10 लोगों एवं 48 समूहों 182.56 लाख के ऋण स्वीकृत / वितरण भी प्रदान किये गये। सर्वप्रथम मुख्यातिथ्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलित और कन्यापूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर स्वयं आत्मनिर्भर बनने हेतु युवाओं को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर विकास के प्रेरणात्मक संदेश से हुई। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। आज युवाओं के साथ उड़ान भरते हुए सैकड़ों युवाओं के सपनों को आजीविका से जोड़ने का एक प्रयास किया गया।
इस दौरान रोजगार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा रुद्रेश परस्ते, कलेक्टर विकास मिश्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र श्रीमती राधिका कुसरो, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक रविशंकर, प्राचार्य चन्द्रविजय महाविद्यालय डॉ. सुभाष बर्मन, प्राचार्य आईटीआई डिंडोरी रमेश मरावी सहित अन्य विभागीय-अधिकारी कर्मचारी और युवक युवतियां मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.