सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चौकी पांडीवारा में वालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन…

58

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत चौकी पांडीवारा थाना बम्हनी में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया जिसमें ग्राम पांडीवारा, मानेगांव, चंदिया जर, बारिया, व चौकी पांडीवारा की टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें ग्राम बारिया की टीम विजेता रही उपविजेता टीम ग्राम चंदिया जर की रही जिनके उत्साहवर्धन के लिए थाना प्रभारी बम्हनी वर्षा पटेल थाना बम्हनी के द्वारा ट्रॉफी प्रदान किया गया जिन खिलाड़ियों के द्वारा इस आयोजन में अच्छा प्रदर्शन किया गया है उन्हें चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजेंद्र सिलेवार चौकी पांडीवारा द्वारा ट्रैकसूट प्रदान किया गया विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया इस आयोजन में थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा पटेल, उप निरीक्षक पंकज विश्वकर्मा थाना बम्हनी, चौकी प्रभारी पांडीवारा राजेंद्र सिलेवार, सहायक उप निरीक्षक करण सिंह मरावी, श्रीचंद पाचे, प्रधान आरक्षक सुनील कोकडिया आरक्षक यमुना प्रसाद, भानु प्रताप, दीनदयाल, छत्रजीत व समस्त चौकी स्टाफ पांडीवारा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.