बाल संस्कारों से बच्चों के भविष्य को सवारेंगे

हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति ने किया "हरे माधव रूहानी बाल संस्कार" का शुभारंभ...

20

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला सतगुरु साईं ईश्वरशाह साहिब जी की रहमत से “हरे माधव रूहानी बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया गया है,जिसमें सर्वधर्म समभाव की दृष्टि से प्रत्येक रविवार को एक घंटे बच्चों को अच्छे संस्कारों, नैतिकता का पाठ सिखाया जाएगा,यह आयोजन पमनानी चौक,सुभाष वार्ड में प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक होगा जो कि पूर्णतः निःशुल्क है।सतगुरु साईंजन जी का फरमान है कि आज कल के बच्चें परिवार की बजाय बाहरी दुनिया से ज्यादा प्रभावित हो रहे है जिससे उनके स्वास्थ्य, मन,जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है इसलिए इस कलिकाल युग में बच्चों को रूहानी मार्ग से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है अतः इस रूहानी बाल संस्कार की शाला में अपने बाल गोपालों को जोड़ने के लिए समिति ने आग्रह किया है जिससे वे परिवार के प्रति नम्रता, मर्यादा, सम्मान, सदभावना, नैतिक शिक्षा सीखें तथा सेवा,सत्संग से जुड़े एवं अपने जीवन को परिवार समाज और राष्ट्र के हितों के साथ जोड़कर जीवन को सफल व उद्देश्य पूर्ण बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.