अवैध उत्‍खनन/ भंडारण के प्रकरण में जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्‍टर ट्राली को शासन हित में किया गया राजसात,

49

 

रेवांचल टाईम्स – जिले ने बिना वैधानिक अनुमति के 351 घनमीटर रेत का अवैध उत्‍खनन/ भंडारण के प्रकरण में जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्‍टर ट्राली को शासन हित में राजसात करने के साथ ही अनावेदक भगवान सिंह मीना पुत्र मिश्रीलाल मीना निवासी ग्राम कांदयाखेड़ी तहसील चांचौड़ा जिला गुना द्वारा प्रशमन न किये जाने के फलस्‍वरूप खनिज प्रावधान अनुसार अधिरोपित कुल शास्ति राशि की दुगनी राशि 26 लाख 32 हजार 500 रूपये अधिरोपित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्‍तुत प्रतिवेदन अनुसार दिनांक 02 नवम्‍बर 2022 को संयुक्‍त दल द्वारा ग्राम बालाभेंट तहसील राघौगढ़ स्‍थत शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 5 रकबा 3.438 हेक्‍टेयर नोईयत नदी पर खनिज रेत उत्‍खनित पायी गई। उक्‍त उत्‍खनित रेत के अवैध उत्‍खनन की आकस्मिक जांच के दौरान अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा जेसीबी मशीन पंजीयन क्रमांक एमपी 08 डीए 0471 जिसका चैचिस नंबर 1837880 एवं ट्रेक्‍टर ट्राली क्रमांक एमपी 08 एबी 4802 जिसका चैचिस नंबर एनएबीओ 3949 से बिना वैधानिक अनुमति के 351 घनमीटर रेत का अवैध उत्‍खनन/ भंडारण अपराध होना पाये जाने के फलस्‍वरूप खनिज प्रावधान अनुसार जेसीबी मशीन एवं ट्रेक्‍टर ट्राली जप्‍त कर पुलिस थाना विजयपुर की सुपुर्दगी में दिया गया।
संपूर्णं प्रकरण में कलेक्‍टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा अनावेदक भगवान सिंह मीना पुत्र मिश्रीलाल मीना निवासी ग्राम कांदयाखेड़ी तहसील चांचौड़ा जिला गुना पर अवैध उत्खनन/ भण्डारण प्रमाणित पाये जाने तथा अनावेदक द्वारा प्रशमन न किये जाने के फलस्वरूप अनावेदक पर खनिज प्रावधान अनुसार अधिरोपित कुल शास्ति राशि की दुगनी राशि 26,32,500/-(छब्बीस लाख बत्तीस हजार पांच सौ रुपये) अधिरोपित करने तथा अधिरोपित शास्ति राशि में से पूर्व में जमा कराई गई राशि विधिवत समायोजित कर शेष शास्ति राशि विधिवत जमा कराने के साथ ही अनावेदक के स्वामित्व की जे.सी.बी. मशीन एमपी 08 बीए 0471 एवं ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक एमपी 08 एबी 4802 शासनहित में राजसात करने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेश में थाना प्रभारी थाना विजयपुर को निर्देशित किया गया है कि जे.सी.बी मशीन एवं ट्रेक्टर ट्राली अनावेदक से वापिस जप्त कर खनिज अधिकारी जिला गुना को सूचित करें। खनिज अधिकारी जिला गुना जे.सी.बी. मशीन एवं ट्रेक्टर ट्राली राजसात कर दिये जाने से विधिवत नीलामी की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.