महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के दल बदल से अक्रोशित कांग्रेस सेवा दल ने किया तर्पण

22

रेवांचल टाइम्स जबलपुर नगर पालिका निगम जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने से नाराज कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश महासचिव सतीश तिवारी के नेतृत्व में मां नर्मदा तट गौरीघाट पर प्रदर्शन करते हुए उनका सनातन धर्म की प्रथा अनुसार तर्पण किया गया, सतीश तिवारी द्वारा कहा गया है,कि महापौर द्वारा कांग्रेस की विचारधारा को छोड़कर अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु भाजपा की विचारधारा अपनाई गई है, अतः वैचारिक तौर पर वह कांग्रेस के लिए मृत हो चुके हैं, अतः उनकी आत्मा की शांति हेतु सनातन धर्म का पालन करते हुए तर्पण किया गया, सेवादल के राष्ट्रीय नेता डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने कहा है, कि यदि महापौर में नैतिकता बाकी है, तो उन्हें महापौर पद से इस्तीफा देकर पुनः चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि उन्होंने जनमत का अपमान किया है, तथा मतदाता अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है, सेवादल के शहर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा (अधिवक्ता) ने कहा है, कि महापौर द्वारा दल बदल किया जाना दुखद है, तथा उनकी निजी अति महत्वाकांक्षा का परिचायक है, कांग्रेस पार्टी ने उन्हें भरपूर सम्मान दिया तथा उन पर विश्वास किया परंतु उन्होंने अंततः विश्वासघात किया तथा कांग्रेस का कार्यकर्ता और अधिक ऊर्जा के साथ कांग्रेस की मजबूती के लिए कार्य करता रहेगा तथा भाजपा द्वारा पूरे देश में ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का भय दिखाकर विपक्ष को खत्म करने की साजिश रच रही है, सेवा दल के ग्रामीण अध्यक्ष शिव नामदेव ने कहा है कि जिस तरह से भाजपा द्वारा दल बदल को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं भाजपा की बर्बादी का कारण बनेगा, क्योंकि अब भाजपा के अंदर हालत यह हो गई है, कि उनके स्वयं के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा चालू हो गई है, और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले स्वार्थी नेता सत्ता का मजा ले रहे हैं, और भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता दल बदलू नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगाकर दरी बिछाने का काम कर रहे हैं, जबलपुर कांग्रेस सेवा दल प्रवक्ता जितेंद्र यादव ने जबलपुर के सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं ट्विटर सहित सभी प्रेस मित्रों को इस आंदोलन में सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया एवं धन्यवाद प्रेषित किया तर्पण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम राजेश सोनकर, संजय बघेल, संजय राठौर , तेज कुमार भगत, गुडडू नबी, विवेक अवस्थी., चिंटू चौकसे. एडवोकेट राजेन्द्र मिश्रा, शिव कुमार नामदेव जितेंद्र यादव यतेंद्र सोनी. महेश पसीने ओमप्रकाश मरवाह महेश मिश्रा उमेश पटेल हिमांशु मिश्रा राहुल रजक राकेश चक्रवर्ती मनोज बैरागी राजकुमार झरिया संजय तिवारी अनिल गुप्ता अजय ग्रोवर मुन्ना सेन अरुण पवार लड्डू यादव सुरेंद्र यादव विष्णु विनोदिया राजेंद्र पिल्ले राहुल चौधरी मोहित शर्मा अरविंद उपाध्याय शकुंन पटेल. गीता पटेल इंदु सोनकर गीता ठाकुर मीनाक्षी स्वामी संजय वर्मा राजेंद्र पटेल सुनील भाई….. आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.