थाना महाराजपुर पुलिस की सट्टा के विरूद्ध हुई कार्यवाही..

75

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के उपनगर थाना महाराजपुर में दिनांक 09.02.2024 को कारीकोन में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लोगो से अंको पर रुपये पैसो का हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी अंडे की दुकान के नजदीक केरम खेलने वालों के पास बैठकर लिख रहा है कि सूचना पर पुलिस थाना महाराजपुर प्रभारी निरीक्षक ममता परस्ते द्वारा टीम गठित द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही किया जो एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते मिला जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सनिल कुमार तेकाम पिता मानक लाल तेकाम उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बुजबुजिया थाना महाराजपुर जिला मण्डला का रहने वाला बताया। आरोपी का कृत्य धारा 4 (क) सर्व धूर्त अधिनियम का दण्डनीय पाये जाने से आरोपी के कब्जे से एक सट्टा पट्टी एक डाट पेन तथा नगदी 2220/- रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
वही उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते, प्र. आर. रोशन नेगी, चैनसिंह सैयाम, आर. प्रियांस पाठक म.आर. अमीरा, ज्योति एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.