प्रधानमंत्री आवास में घोटाले बाज उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा को नगर पालिका परिषद ने किया भर्ती…कृष्ण कुमार शर्मा अपनी निजी भूमि पर बनवा रहा… सी सी सड़क

20

 

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका नैनपुर की कार्य प्रणाली वर्तमान में सांसय से भरी है। क्योंकि उसके कर्मचारी हो या अधिकारी जमकर पैसा कमाने में लगे हुऐ है। उन्हें जनता के दर्द से कोई मतलब नहीं है। मध्य प्रदेश शासन लगातार कहती नजर आ रही है। की सुशासन लाना है। नगर पालिका परिषद नैनपुर के कर्मचारी और अधिकारियों ने जनता का तेल निकल दिया है। उनकी हित की योजनाएं को ऐसा दबा दिया जाता है। और जो पैसे वाले वर्ग को खुला लाभ देने के लिऐ योजना तैयार है। जिसमे नियम कानून को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन भ्रष्टचार खत्म करने की बात कर रहा है। मगर शासन की नाक के नीचे घोटाला किया जा रहा है। जिसमें करोड़ों का कमीशन आने वाला है। वह कैसे आएगा वह नगर पालिका बताएगी

वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका नैनपुर की कार्य प्रणाली वर्तमान में सांसय से भरी है। क्योंकि उसके कर्मचारी हो या अधिकारी लगातार घोटाले पर घोटाले कर रहे है। नगर पालिका परिषद में कुछ समय पहले दैनिक भोगी उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास घोटाला किया गया था। जिसमें हजारों पत्र आवास हितग्राहियों को आपत्र बताकर उनको योजना का लाभ नहीं दिया गया था। शिकायत होने पर जिला कलेक्टर मंडला के द्वारा राजकुमार शर्मा को नगर पालिका परिषद से बाहर कर दिया गया था। मगर वर्तमान परिषद ने घोटालेबाज कृष्ण कुमार शर्मा को एक बार फिर
घोटाला करने के लिए नगर पालिका की कार्य प्रणाली में शामिल कर लिया गया है। वहीं राजकुमार शर्मा के द्वारा पद में रहते हुऐ परिवार और स्वयं के प्रधान मंत्री आवास का लाभ लिया गया है। और तहसील परिसर की भूमि पर रोड का निर्माण करवा रहा है। जिसका नगर पालिका पूरा सहयोग कर रही है। मगर देखना ही अभी है यह है कि क्या इन घोटालों की जांच नगर पालिका परिषद स्वयं करती है। या एक बार फिर अधिकारियों की दया दृष्टि से किए गए घोटाले दब कर रह ना जाए

उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा ने पद में रहते प्रधान मंत्री आवास का लिया लाभ

वही दैनिक भोगी उपयंत्री शर्मा ने पद में रहते हुए प्रधानमंत्री योजना में जमकर घोटाला किया है। वही जिसकी शिकायत होने पर भी जिला कलेक्टर मंडला ने कृष्ण कुमार शर्मा को पद से हटा दिया था। मगर ऐसी गोली खिलाई की नगर पालिका परिषद नैनपुर ने घोटाले बाज कृष्ण कुमार शर्मा को फिर नगर पालिका नैनपुर में पदस्थ कर लिया जिससे साफ होता है। नगर पालिका में आवास योजना में हुऐ घोटाले को दबाया जा सकें। वही आवास योजना प्रभारी के प्रधान मंत्री की आवास की किस्त में जमकर मुंह देखा व्यवहार किया जा रहा है। वही आवास प्रभारी संतोष हट्टेल के द्वारा कृष्ण कुमार शर्मा की झूठी शिकायत पर प्रधान मंत्री आवास की किस्त रोककर तहसीलदार से जॉच करवा रहे है। जब हितग्राही के द्वारा आवास योजना की जानकारी की माग की गई थी। मगर 4 माह बीत जाने के बाद भी आवास प्रभारी के द्वारा दस्तावेज प्रदान नही किए जा रहे है। जिससे साफ होता है। की नगर पालिका परिषद नैनपुर का आवास प्रभारी संतोष हट्टेल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त किस आधार पर रोकी जा रही है। जानकारी भी नही दी जा रही है। जिससे साफ होता है। अधिकारी और आवास प्रभारी योजना का लाभ नहीं देने की मंशा से कार्य कर रहे है।वही आवेदक के द्वारा सीएमओ और आवास प्रभारी की शिकायत सीएम हेल्प लाईन में दर्ज करवाई गई है। जिस और भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

नगर पालिका परिषद नैनपुर सूचना के अधिकार में प्रदान नही करता है। जानकारी

वही कृष्ण कुमार शर्मा के द्वारा नगर पालिका परिषद नैनपुर पदस्थ रहने के दौरान आवास योजना में जमकर घोटाला किया गया है। नैनपुर नगर के जागरूक व्यक्ति के द्वारा शिकायत करने पर मामले का खुलसा हुआ और नगर पालिका नैनपुर में दैनिक भोगी उपयंत्री कृष्ण कुमार शर्मा को पद से पृथक कर दिया गया और नगर पालिका पदस्थ रहे कृष्ण कुमार शर्मा ने परिवार के नाम पर शासकीय भूमि में प्रधान मंत्री आवास योजना का लिया गया जिसकी शिकायत हुई मगर कोई कार्यवाही नगर पालिका परिषद नैनपुर के द्वारा नही की जा रही है। वही शर्मा परिवार के द्वारा आवास योजना का लाभ शासन को गुमराह करते हुऐ प्राप्त किया उसकी जानकारी सूचना के अधिकारी में माग की जा रही है। मगर नगर पालिका सीएमओ के द्वारा जानकारी नहीं प्रदान की जा रही है। वही आवेदक को कल आना कहा जा रहा है। वही झूठी और आधारहींन शिकायत और बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश बिना ही किस्त रोक दी गई है। वही आवेदक ने सीएमओ और आवास प्रभारी की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर मंडला और नगरीय प्रशासन विभाग को लिखित आवेदन किया गया है। मगर प्रशासन के द्वारा सीएमओ और आवास प्रभारी के कार्यवाही नही करना एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.