न्यू जर्सी प्री में मनाई गई बसंत पंचमी…

31

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिला पंचायत के पास शर्मा लॉन के पीछे संचालित न्यू जर्सी प्री स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया। स्कूल की संचालिका श्रीमति सीता परतेती ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। यहां पर बच्चों को गिफ्ट भी वितरण किए गए। उन्होंने कहा कि स्कूल में एडमिशन जारी हैं। अच्छी शिक्षा अच्छे संस्कार और परिवारिक वातावरण में स्कूल का संचालन परिवार के रूप में किया जा रहा है उन्होंने बच्चों के पालकों से अपील की है कि वे एक बार स्कूल की भ्रमण जरूर करें। इस दौरान रंजीत कछवाहा, आशा खरबंदा, श्रृद्धा बर्मन, राजा शुक्ला, अशोक खरबंदा, आकाश रघुवंशी, सावन ठाकुर, उमा यादव, शिक्षिका संगीता निगम, रूपाली कछवाहा, अनुषिका दुबे सहित केयर टेकर गायत्री परस्ते सहित बच्चों के परिजन मौंजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.