माँ नर्मदा जयंती के उपलक्ष्य में ग्रामीणों ने कि दो दिवसीय रामधुन….

228

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई माँ नर्मदा जन्मउत्सव श्रद्धालु माँ के दर्शन लाभ लिए और जो नही पहुँच सके वह अपने ही ग्राम में से मॉ को याद करते हुए ग्रामीणों के साथ पूजा अर्चना करते हुए याद किया साथ ही मवई जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांदरबाड़ी में धार्मिक, आध्यात्मिक एवम् आस्था के केंद्र घूघरा घाट में माँ नर्मदा जयंती के शुभ अवसर में दी दिवसीय रामधुन कार्यक्रम सम्पन्न हुई, इस कार्यक्रम सभी ग्रामवासी बड़े उत्साह से रात्रि जागरण कर पूजा अर्चना कर रामधुन में भाग लिए, इस अवसर में कार्यक्रम के आयोजक समिति प्रमुख सुग्रीव मरकाम, अशोक कुलस्ते, घुघरी आश्रम से फक्कड़ बाबा, चतर मरकाम, करन सिंह मरावी सरपंच, श्रीमती तीजन टेकाम उपसरपंच, भगवान मरावी, नैनसिंह मरकाम, कमल कुलस्ते, सुकलाल मरावी, खेलसिंह मरकाम , श्रीमती प्रेमबती कोरचे , श्री मनबोध मरावी, लालाराम धुर्वे, जलेश उइके, संतू मरकाम, लामू टेकाम, चैन सिंह मरकाम, पांचू मरकाम, देवी मरावी, अशोक पुशाम , दयाराम मरकाम, चिंताराम धुर्वे, रामप्रकाश परते सचिव, द्वारका प्रसाद चेचाम, रमेश टेकाम टोकराम यादव, चैन सिंह मरकाम, लहार कोर्चे, गरुड़ कोचे, धनीराम कोचे, दुलार मरावी, मायाराम यादव, सेवाराम कोरचे, बिरझू नायक , इत्यादि सभी ग्रामीण जन उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.