हितग्राही मूलक काम पड़े हैं, ठप्प लंबे समय से कार्यालय से नदारत हैं पंचायत सचिव, भटक रही हैं जनता….

111

रेवांचल टाईम्स – विवादो का अखाड़ा वन कर रह गई हैं ग्राम पंचायत, भानपुर गारंटी के बाद भी, लोगो को नही मिल पा रहा रोजगार, ग्रामीण परेशान
मुख्यालय की नजदीकी ग्रामपंचायत भानपुर में लापरवाही का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है नित नए कारनामों की वजह से यह ग्राम पंचायत आए दिन सुर्खिया बटोर रही हैं अभी हाल ही में नए सरपंच ने पूर्व सरपंच द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का पिटारा खोला ही था जिसकी जांच होना अभी बाकी है कि अपने बचाव में जबावी कार्यवाही करते हुए पूर्व सरपंच ने नए सरपंच पर धांधली करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करा दी । बीते पांच छह वर्षो से ग्राम पंचायत विवादो का अखाड़ा बन कर रह गई हैं ।आपसी तनातनी के चलते लोगो को गारंटी के बाद भी समय पर रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है सचिव भी महीना बीत जाने के बाद भी कार्यलय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे हैं जिससे यहां के ग्रामीण हलाकान और परेशान है ग्रामीणजन शिकायत करते थक गए।परंतु लचर प्रशासनिक तंत्र के आगे वह भी बेबस और लाचार होकर बैठ गए हैं लोगो को समझ में नही आ रहा की आखिर करे तो क्या करे।सरकार ने रोजगार गारंटी योजना तो लागू कर दी ।लेकिन उसका क्रियान्वयन पंचायत कर्मियों द्वारा सही ढंग से नहीं किया जा रहा हैं लोगो को गारंटी के बाद भी रोजगार उपलब्ध नहीं हो पाने से सैकड़ों जॉबकार्ड धारी परिवार पलायन करने मजबूर हो रहे है लोग ग्राम पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक की लापरवाही से त्रस्त होकर उन्हें कोसते नजर आ रहे है ग्रामीणों की माने तो सचिव महेंद्र बघेल लगातार अपने कर्तव्य से विमुख होकर लंबे समय से कार्यालय नही आ रहे हैं जिसका अंदाजा कार्यलय की उपस्थिति पंजी देखकर लगाया जा सकता है मुख्यालय की नजदीकी पंचायत होने के बावजूद उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों का तनिक भी लिहाज नही है अपने मनमौजी रवैये के कारण ग्राम के विकास में अवरोधक बने हुए है ग्राम के हितग्राही मूलक कार्य अटके हुए हैं लोगो का पंचायत के चक्कर काटने में कीमती समय बर्बाद हो रहा हैं कोई सुनने वाला नहीं है पंचायत दुर्दशा की शिकार हो चुकी हैं तीन महीने से रोजगार नही मिल पा रहा है वही रोजगार सहायक अम्मू दास भी सचिव के नक्शे कदम पर चल रहे है जिससे मनरेगा के कार्य प्रभावित हो रहे है ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ही ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की अपेक्षा जताई है गौरतलब है की विगत पंचवर्षीय भी सरपंच सचिव द्वारा निर्माण कार्यों में किए गए घोटालों की वजह से आहरण संवितरण में रोक लगा दी गई थी जिससे ग्राम का विकास लगभग तीन बरसों तक अटका रहा। लम्बी अवधि तक ग्राम में कोई भी कार्य नहीं हो पा रहे थे। और गरीब जनता सरपंच सचिव की लापरवाही के कारण पिसती रही हैंइस विषय में जनपद के अधिकारियों से फोन पर जानकारी हेतु संपर्क किया परतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.