नगर पालिका नैनपुर मे पी०आई०सी०का गठन चार पार्षदों के चेहरे बदले…

32

रेवाचंल टाईम्स – मंडला, जिले के जनपद नैनपुर में विगत दिनों पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी अन्य पार्षदों के साथ कांग्रेस की पार्टी से इस्तीफा दिया जाकर इन्होंने अपने सहपाठी पार्षदों के साथ भाजपा की सदस्यता ली जिसके चलते पूर्व में बनाई गई पी0 आई0 सी0 समिति कांग्रेसी पार्षदों के इस्तीफा देने से भंग कर दिया गया था और नई पी.आई. सी.का गठन किया गया कार्यालय नगरपालिका परिषद नैनपुर अध्यक्ष महोदया कृष्णा पंजवानी के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 70, 71 के अंतर्गत पी०आई०सी० का गठन किया गया जिसमें पार्षद श्रीमति सुशीला चौरसिया “समापति”सामान्य प्रशासन विभाग राजाराम शर्मा “सभापति”जलकार्य तथा सीवरेज विभाग पिंकी चौधरी “सभापति”लोकनिर्माण, उद्यान, विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग प्रदीप चौरसिया “सभापति”राजस्व वित्त एवं लेखा विभाग निशा चंद्रौल “सभापति” स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग लक्ष्मी परते जी “सभापति’ योजना, यातायात, परिवहन एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग संजूलता वैष्णव”सभापति” शहरी गरीबी उपशमन विभाग दिया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.