झोलाछाप डॉक्टर घर का चेनल गेट बंद कर करता है मरीजों का इलाज घर बंद कर इलाज करने पीछे डाॅक्टर की है क्या मन्सा?

315

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के विकास खंड मोहगांव में एक मामला संज्ञान में आया है जहाँ पर एक झोलाछाप डॉक्टर आर पी पटेल जो की मरीजों का इलाज करते समय घर के चेनल गेट बन्द कर लेता है, कुछ मरीजों को घर के अन्दर कर फिर घर का चैनल गेट बंद कर देता है, उस अवधि मे डाक्टर से कोई नही मिल सकता आखिर गेट बंद करके इलाज करना कहां तक उचित है, जबकि इलाज के दौरान अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों की महिला अधिक आती है, जब इस संबंध मे मोहगांव बीएमओ से बात की गई तो उन्हें बताया की पटेल डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य विभाग से इलाज करने संबंधी कोई अनुमति नहीं ली, एक दो बार स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही भी की गयी किन्तु पुनः वह इलाज करना प्रारंभ कर दिया, पुनः कार्यवाही की जावेगी। जब बीएमओ से घर बंद करके इलाज करने के संबंध मे पूछा गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि भी की और ऐसा करना ग़लत बताया।


अगर समय रहते ऐसे डाॅक्टर के ऊपर कोई विभागीय कार्यवाही नही की जाती है तो निश्चित ही आगे चलकर कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। डाक्टर के बंद घर मे इलाज करने का तरीका गलत या सही है उसकी पुष्टि विभाग ही कर सकता है किन्तु इनके इलाज करने के तरीके की क्षेत्र मे जन चर्चा व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.