रोटरी एवम इनरव्हील क्लब मण्डला ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर आयोजित किया सम्मान समारोह…

20

रेवांचल टाईम्स – मंडला, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 7 मार्च को रोटरी क्लब मंडला मैकल और इनरव्हील क्लब मंडला मैकल के द्वारा स्थानीय होटल में महिला दिवस मनाया गया जिसमें महिलाओं को गुलाब के पौधे और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। कार्टून का शुभारंभ मां सरस्वती के तेल क्षेत्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलंकर किया गया । रोटरी क्लब मांडा में कल द्वारा विद्युत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं एवं इस तरह के विशेष देश का आयोजन हर साल रोटरी क्लब मंडल में कल द्वारा किया जाता है । इस क्रम में डाक्टर वर्षा आर्या एवम डायटीशियन रश्मि वर्मा को चिकित्सा के क्षेत्र मे, सरिता अग्निहोत्री को पर्यावरण मे, सुनीता डोगसरे समाज सेवा,रानी चंद्रोल नृत्य मे, पूजा ज्योतिषी पत्रकारिता,जमुना उईके को एथलेटिक्स मे अपनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु मोमेंटो दिये गये वही ईनरविल क्लब द्वारा छात्रा प्रियंका हरदहा उत्कृष्ट विद्यालय को नीट की तैयारी हेतु टेब, गगनी सचदेवा को मिक्सी चाॅपर साभर बङा मशीन दी गई। कार्यक्रम के दौरान रोटरी अध्यक्ष गीता काल्पीवार सचिव प्रसन्न सराफ,असिस्टेंट गवर्नर संजय तिवारी, कोषाध्यक्ष आशीष सेठ, अजय खोत, डॉ. विजेन्द्र चौरसिया, डाक्टर सुनील यादव, अजय खोत, अखिलेश उपाध्याय, कपिल वर्मा, एवं ईनरविल अध्यक्ष सुनीता पमनानी, सचिव मोना जैन, और आरती तिवारी, श्रद्धा तपा, रूबी तपा, किरण पमनानी, प्रिया पमनानी, रीता चौरसिया, स्वाती खोत, अनुराधा चौरसिया आदि की उपस्थिति रही। उद्बोधन की श्रृंखला में डॉक्टर संजय तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किया इसके साथ ही अध्यक्ष रोटरी क्लब मंडला मेंकल गीता काल्पिवार ने भी हर क्षेत्र में महिलाओं के बढ़ते कदमो को सराहनी बताया कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब मंडला मेंकल के सचिव प्रस्सन सराफ के द्वारा किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.