महाविद्यालय बम्हनी बंजर के द्वारा 7 दिवसीय राष्ट्रीय स्वयंसेवा *योजना NSS का कैंप ग्राम पंचायत ककैया में लगाया गया

62

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां जिसका समापन कल क्षेत्रीय जनपद सदस्य मुर्गेश ठाकुर और उप सरपंच राजा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में किया गया राष्ट्रीय स्वयंसेवा योजना के 7 दिवस के इस प्रोग्राम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ग्राम में भ्रमण कर ग्राम वासियों को स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के लिए जागरूक किया और ग्राम में अनेक धार्मिक स्थलों तालाबों के पास में साफ सफाई कर स्वच्छ भारत का परिचय दिया कार्यक्रम की उपस्थिति में जनपद सदस्य मुर्गेश ठाकुर उपसरपंच राजा ठाकुर ग्राम की पंच नान बाई उइके रोजगार सहायक नवनीत झरिया शासकीय सर्वोदय स्कूल ककैया प्रभारी प्रचार रेवा राम मरावी pti अवध पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक की उपस्थिति इस प्रोग्राम में रही कार्यक्रम के समापन में ककैया उप सरपंच राजा ठाकुर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का आभार प्रकट किया कार्यक्रम समापन के उपरांत जनपद सदस्य ने 1000 का चेक देकर छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं उनका आभार व्यक्त किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की

Leave A Reply

Your email address will not be published.