संकट मोचन समिती के द्वारा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता ग्राम चरगांव में मड़ई मेले का आयोजन का हुआ समापन…

92

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के जनपद पंचायत नैनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिचोली के ग्राम चरगांव में संकट मोचन समिती के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमे 22 टीम ने हिस्सा लिया, अतिम दिवस मे फाइनल मैच घुरेवाड़ा और रामदेवरी के बीच हुआ जिसमे घुरेवाडा टीम ने विजय हासिल करी, कार्यक्रम मे ग्राम सरपंच प्रदीप परते,समिति के अध्यक्ष नोनेलाल विश्वकर्मा, सचिव ओम प्रकाश झरिया,राजू कुशराम, लखन उईके, दिलीप मरावी, मनोहर मरावी, उमेश, नरेंद्र मरकाम, गणेश, रंजीत,अरविंद, डब्बल,समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.