जनप्रतिनिधियों की सह पर चल रहा रेत का काला कारोबार उत्खनन और भंडारण

कहीं विधायक के चहेते तो कहीं भाई भतीजा ही निकाल रहे हैं राजस्व और वन भूमि से रेत नही हो रही कार्यवाही...

42

रेवांचल टाइम्स – मंडला, जिला प्रशासन के आला अधिकारी क्लीन स्वीप पर नजर रखते हुए जिले में चल रहे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने को अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं वहीं इस समय जिले में फैले अवैध उत्खनन और रेत माफियाओं पर भी अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन अपना सख्त रवैया अपना रहा है विगत दिनों ही नैनपुर में एक रेत चोर पर भी कलेक्टर और अधिकारियों को जेब में रखने की बात कहकर अपशब्दों का उपयोग करते वीडियो वायरल हुआ तो तत्काल जिले की मुखिया कलेक्टर ने मामले को संज्ञान लेते हुए कार्यवाई की और उस रेत चोर को जेल भेज दिया है।


वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला मंडला जिले के तहसील मुख्यालय घुघरी का है जहां पर रेत माफ़िया नदी का सीना छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है और ग्रामीणों के शिकायत करने पर उन्हें धमकियां दी जाती है या फिर कहा जाता है कि तुम नही जानते हो कि हमारे पीछे कौन कौन है जाओ जहा लगे शिकायत करो हमारा कोई कुछ नही कर सकता हम कमा रहे है तो सबको उनको हिस्सा समय से पहुँचा रहे इतनी शिकायत की कोई आया नही आ सकता घुघरी और आसपास में किसी की हिम्मत नही है जाओ अपने घर मे आराम करो और हमे अपना काम करने दो और लगता है जहाँ लगे जाओ ऐसे जिले के रेत चोरों के बोल हो चुके है बेचारे डरे सहमे गरीब आदिवासी जाए तो कहाँ क्योंकि शिकवा शिकायत कर कर के थक चुके है। पर इन रेत माफियाओं पर कोई कार्यवाही नही हुई और आज चोरी कर कर इनके हौसले इतने बुलंद हो गए है कि ग्रामीणों को धमकी और पत्रकारों खबर छापने पर झूठे प्रकरणों फसाने की खुली धमकी दी जा रही हैं। और इन रेत चोर अपनी दंगाई के चलते पूरे जिले में सक्रिय हो चुके हैं और जोरो पर अवैध उत्खनन और भंडारण रात दिन चल रहा है जिसमें तहसील मुख्यालय में बैठे माफिया जो खुलेआम राजनीतिक संरक्षण और खुलेआम कहते नजर आ रहे है कि जिसको लगे शिकायत कर दो कोई कुछ नहीं कर सकता


वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खमतरा में बिछिया विधायक के छोटे भाई राजा पट्टा का नाम भी काफी सुर्खियां में चल रहा है कही ये ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी करते हुए पुल पुलिया बना रहे तो कही की अपने और किराए ट्रेक्टर लेकर नदी से रेत निकाल रहें है वह भी वन विभाग की जमीन से बेखौफ रेत खनन करते नजर आ रहे हैं और जानकारी के अनुसार बर्राटोला में उज्ज्वल ठाकुर और उनके कुछ साथियों के द्वारा रात दिन रेत खनन किया जा रहा है और जहा से रेत निकाली जा रही है वह वन विभाग की जमीन है लेकिन आज दिनांक तक कहीं कोई कार्रवाई होते नजर नहीं आ रही है शिकायत हुई पर सब ठंडे बस्ते में ऐसे ही पाण्डकला और गर्रैया से मनीष चौधरी अपनी दबंगाई के चलते रात दिन अबैध रेत उत्तखनन करते हुए परिवहन किया जा रहा है। और उस अबैध रेत जो रात के अंधेरे में चुराई जाती है उसे पास में ही थोड़ा थोड़ा जगह जगह बड़ी आसानी से भंडारण देखा जा सकता है। और इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनेकों बार जिला मुख्यालय में जाकर की ये आज खुलेआम कह रहे कि मेरी रेत है इसमें कोई कार्यवाही नही कर सकता है मेरे ऊपर बड़े बड़े लोगो का हाथ है और उनके ही कहने में ये कारोबार चल रहा वही ख़बर प्रकाशित करने पर भी स्थानीय पत्रकार को खुली धमकी देता है कहता है जितना लगे खबर छापो जहाँ लगे शिकायत करो नही तुम भी अपना हिस्सा लो और मुँह बन्द कर अपना काम करो आज सबको पैसे की भूख है सब बिकते है बस खरीदने वाला होना चाहिए और अगर खबर ही छपना है तो छापो जिस दिन हम छाप देगे तो भागते फिरोगे मेरे पास बहुत से आदिवासी लड़की काम करती कोई भी पुलिस के पास जाकर बस इतना कहेगी की साब ये मुझे पड़ रहा था और मेरे साथ बत्तमीजी कर रहा था फिर करते रहना अपनी पत्रकारिता और बताते रहना की में नही किया कोई मानने बाला नही आज रेत चोरी कर कर के इन रेत चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया कि अब ये हर किसी को अपना पैसे की गर्मी दिखाते नज़र आ रहे है।


वही ये रेत माफ़िया आखिर ये रेत का उत्खनन किसकी शह ये अबैध कारोबार चल रहा है और जनप्रतिनिधि के चहेते होने के कारण इन पर कोई अधिकारी हाथ भी नहीं डाल रहें है क्योंकि ये खुलेआम कहते हैं कि जो बन सके कर लो शासन प्रशासन को तो हम सब के सामने टुकड़े डालते हैं..
वहीं नाम न बताने की शर्त पर गर्रैया और खमतरा, बर्राटोला के ग्रामीणों ने डरते डरते हुए बतलाया कि गर्रैया से मनीष चौधरी के ट्रेक्टर और डम्फर भर भर कर रोज रेत निकासी करता है और खमतरा से राजा पट्टा और जिनके भाई स्वयं विधायक हैं और अपने भाई की आड़ में खुलेआम बेखौफ होकर वन विभाग की जमीन से रेत निकाल रहे हैं वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार किराये से ट्रेक्टर लेकर अवैध उत्खनन पर रात दिन लगाए हुए हैं।…

इनका कहना है..
गर्रैया से हमेशा ही रेत निकाली जाती है जो कि मनीष चौधरी के द्वारा निकाली जाती है, हम लोगो के द्वारा अनेको बार शिकायत भी कि जा चुकी हैं लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई और खुलेआम रेत निकालते हैं और जगह जगह सरकारी निजी जमीन में डंप कर देता है मना करने धमकी देता है और कहता है जाओ जहा लगे शिकायत करो सब को पैसा देता हूँ कोई आये तो कार्यवाही करने..
देवसिंह
ग्रामीण

खमतरा में शाम होते ही रेत निकासी चालू हो जाती है जिसमें चार से पांच ट्रेक्टर रोज लगते हैं जो कि राजा पट्टा और बबलू के द्वारा रेत निकाली जाती है कितनी बार रेंज आफिस और वन विभाग को जानकारी दी गई है लेकिन किसी भी तरह से आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है क्योंकि राजा विधायक का भाई हैं हम लोग परेशान हो चुके है..
रामकिशन
ग्रामीण खमतरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.