20 मार्च से बजाग प्रीमियर लीग के तृतीय संस्करण का भव्य शुभारंभ…

130

रेवांचल टाईम्स – अंचल की सबसे बड़ी रात्रिकालीन अंतर्राजीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह

बजाग, तहसील मुख्यालय में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जल्द ही बीस मार्च से स्व . श्री सुसील साहू की स्मृति में प्रीमियर लीग -3 का आयोजन स्थानीय बी आर सी मैदान बजाग में किया जा रहा हैं प्रतियोगिता के संबंध में आयोजक युवा संगठन के लोकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में इस तरह का रात्रिकालीन प्रितियोगिता का पहला आयोजन है और सबसे वृहद आयोजन होने वाला हैं जिसमें मध्यप्रदेश के अलावा भी अन्य प्रदेशों की टीमो को भाग लेने का अवसर मिलेगा। लगभग 1 महिने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में क्रिकेट के प्रति रुचि रखने वाले खेल प्रेमियों को अच्छा खासा रोमांच और उत्साह से लबरेज टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 51000/– रू. एवं ट्राफी व द्वितीय पुरुस्कार 31000/–रू. एवं ट्राफी साथ ही मैंन आफ द सीरीज 1100/–रू. एवं ट्राफी के साथ प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच की ट्राफी प्रदान की जाएगी। साथ ही पूरे प्रतियोगिता के दौरान और भी आकर्षक पुरुष्कार भी खिलाड़ियों को दिए जायेंगे । मैच में भाग लेने हेतु एंट्री फीस 2100/– रू. रखी गई हैंआयोजक स्वामी विवेकानंद युवा संगठन ने क्षेत्र की सभी क्रिकेट टीमों से प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है इस प्रतियोगिता के मध्यम भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का शानदार मौका मिलेगा । आयोजन को लेकर आयोजको द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है रात्रि कालीन प्रतियोगिता को लेकर अंचल के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.