सिंगारपुर वाले ​​​​​​​श्रृंगी ऋषि तपोभूमि में सत्यम् शिवम सुंदरम् कीर्तन का आयोजन 22 मार्च को

242

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिले के विकास खंड मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के श्रृंगी ऋषि तपोभूमि में सत्यम् शिवम सुंदरम् कीर्तन का आयोजन 22 मार्च से होगा। बता दें कि विकास खंड मोहगाँव के सिंगारपुर वाले श्रृंगी ऋषि तपोभूमि नर्मदा तट पर सत्यम् शिवम सुंदरम् कीर्तन का जाप चौबीस घंटे जो 22 मार्च दिन शुक्रवार से 23 मार्च दिन शनिवार तक होना है। कार्यक्रम का प्रारंभ श्रृंगी ऋषि तपोभूमि से कलश यात्रा संपूर्ण ग्राम के धार्मिक स्थलों पर पूजा ​​​​​​अर्चना कर किया जाना है। वही माँ नर्मदा जी को साडी दान एवं दीपदान, हनुमान जी को महाप्रसाद भोग और कन्या भोज व भंडारा का आयोजन किया जाना है। आश्रम के महात्मा लाल ​​​​बाबा महंत 108 श्री श्री कृष्ण गिरि महाराज ने सभी क्षेत्रीय धर्म प्रेमियों को तन मन धन से सहयोग कर कीर्तन कार्यक्रम में शिव भगवान की कीर्तन का धर्म लाभ ले गरीबी हटेगी, चमत्कार होगा। महात्मा ने सभी धर्म प्रेमियों से अपील की है कि आप सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं अपना जीवन सफल बनायें। कार्यक्रम का समापन 23 मार्च दिन गुरुवार को पूर्णाहुति कन्या भोज प्रसाद वितरण होना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.