जिले का प्रसिद्ध मेला हिरदेनगर हुआ प्रारंभ पहुँचे व्यापारी….

233

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला मुख्यालय से लगभग 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति है जहाँ पर इस वर्ष भी इस मेले का आयोजन हृदय नगर ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है, इस मेले का आयोजन महाशिवरात्रि से चालू होकर होलिका दहन तक चलता है, यह मेला पशु मेला के नाम से प्रसिद्ध है और दूरदराज के ग्रामीणों को इस मेला का इंतजार रहता हैं, और ग्रामीणों के द्वारा पूरे वर्ष के लिए इस मेले से घर गृहस्थी का सामान की ख़रीदी की जाती हैं, इसके अलावा अन्य प्रकार की व्यवसाय की दुकान भी इस मेले में लगते है, मध्य प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र राजस्थान उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों से भी व्यापारी अपना माल लेकर इस मेले में पहुंचते हैं, वहीं दूसरी तरफ मंडला जिले के स्थानीय खरीददार इस मेले में पहुंचकर खरीदारी करते हैं पूर्व में इस मेले का आयोजन जनपद पंचायत मंडला द्वारा किया जाता था विगत वर्ष से इस मेले का आयोजन ग्राम पंचायत हिर्दय नगर द्वारा संचालित किया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा दुकानदारों को मूलभूत सुविधाएं ठेके के अनुसार दी जा रही है, इस मेले में मनोरंजन के साधन जैसे की सर्कस मौत का कुआं नृत्य पार्टी झूले आदि अन्य राज्यों से पहुंचकर स्थानीय लोगों का मनोरंजन कर रहै है कुछ-कुछ व्यापारियों को शुरुआत में कठिनाइयों का सामना जरूर करना पड़ा मगर मेले के अंतिम दिवस आते तक इन व्यापारियों की कठिनाइयों का समाधान ग्राम पंचायत द्वारा कर दिया गया है ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले से ग्राम पंचायत की आय और नाम दोनों बढ़ते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.