सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी मंडला पहुंचे

115

 

मण्डला 27 मार्च 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक डॉ. राजू नारायण स्वामी (आईएएस) बुधवार की सुबह मंडला पहुँचे। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डॉ. राजू नारायण स्वामी सर्किटहाउस मंडला में रूके हुए हैं जिनका मोबाईल नंबर 6265773937 है। निर्वाचन संबंधी विषयों के लिए आमजन प्रातः 10 से 11 बजे के मध्य सामान्य प्रेक्षक से सर्किटहाउस के हॉल में मिल सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.