विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण 29 एवं 30 मार्च को

62

मण्डला 28 मार्च 2024

आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत निर्वाचन ड्यूटी हेतु विशेष पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। विशेष पुलिस अधिकारी का प्रशिक्षण डाइट मंडला में आयोजित किया जाएगा जिसमें थाना कोतवाली, महाराजपुर, हृदयनगर, मोहगांव, बम्हनी, खटिया एवं टाटरी के कोटवार का प्रशिक्षण 29 मार्च को प्रातः 11:30 बजे से 12:30 तक तथा थाना अंजनिया, बिछिया, घुघरी, मोतीनाला, टिकरिया, पाण्डीवारा के कोटवार का प्रशिक्षण दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक, मवई, नैनपुर, बीजाडांडी एवं निवास के कोटवार का प्रशिक्षण दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक तथा होमगार्ड मंडला, उत्पादन वन मंडल मंडला एवं संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना का प्रशिक्षण 30 मार्च 2024 को प्रातः 11:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.