ग्लोबल पब्लिक स्कूल मक्के में रिबिन काट कर मनाई गई विद्यालय की प्रवेश उत्सव ओर उद्धघाटन कार्यक्रम…..

83

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर, आज दिनाँक 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के द्वारा संचालित सत्र 2019 से कक्षा नर्सरी से 5वीं तक ग्लोबल पब्लिक स्कूल मक्के को सफलता के 5वीं वर्षगाँठ पूर्ण कर वर्तमान नवीन शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल 2024 का प्रवेश उत्सव कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक स्कूल कक्षोंउन्नति शुभारंभ/उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की सुरुआत में विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा में तिलकवंदन,दीपप्रजलित कर पुष्पांजलि अर्पण कर स्कूल की कक्षा 6वीं से 8वीं का रिबन काटकर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा मंडला के प्रजय छोटू जैन जी द्वारा किया गया। अथितियों के स्वागत के पश्चात छात्रों द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषणा,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों छात्रों का पुरुस्कार वितरण,मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं मतदाता शपथ-ग्रहण कार्यक्रम आयोजित की गई है।


कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा मंडला के महामंत्री श्री प्रजय छोटू जैन जी,मुकेश ठाकुर, विनय तिवारी जनकल्याण समिति के अध्यक्ष मोजेलाल भांवरें,कोषाध्यक्ष महेश भांवरें, संतकुमार भांवरें,कैलाश भांवरें, नर्मदा भांवरें, संस्थान के संचालक संतोष कुमार भांवरें, प्रधानाचार्य श्रीमती राधिका भांवरें, शिक्षिका श्रीमती रमा रजक,ज्योति साहू,गणेश सोनी जी,अभिभावकों और ग्रामीजनो की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.