म्रत युवती फगनी बाई की दोबार जारी किया गया म्रत्यू प्रमाण पत्र …

20

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला के विकास खंड मोहगांव के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत रयगांव से एक चौंकाने बाली खबर निकल कर आया है, आपको बता दें कि ग्राम सालीबाडा निवासी रूप सिंह मरकाम का कहना कि मेरी बुआ फगनी बाई कि ग्राम पंचायत कार्यालय रयगांव सचिव के द्वारा, दो बार मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया गया है, इनका कहना हे कि फगनी बाई कि मृत्यु दिनांक-12,6,2011, को हो गई थी, और उनकी कोई संतान नहीं है और उनकी देखरेख में करता था, एवं दिनांक- 15,6,2011, को में स्वयं जाकर ग्राम पंचायत कार्यालय रयगांव से फगनी बाई कि मृत्यु प्रमाण पत्र लेकर आया, और फिर 15,7,2011, को पुनः ग्राम पंचायत रयगांव से फगनी बाई कि दूसरी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया जो जांच का विषय है, इसके साथ ही इनका का यह भी कहना है कि उक्त म्रत्यू प्रमाण पत्र का किसी तीसरे व्यक्ति ने गलत तरीके से उपयोग कर म्रतक कि जमीन में हकदार बन गया है, है, जबकी उस जमीन का असली हकदार म्रतक कि भाई कि दोनो वेटीं हैं, किंतू एक तीसरे व्यक्ती जिसका इस जमीन पर कोई अधिकार नहीं है, वह गलत दस्तावेज पेश कर उस जमीन का हकदार बन गया है और उन बहनों कि जमीन में अपना हिस्सा मांग रहा है जो गलत है।
वही आवेदक ने अपने आवेदन में लिखा है कि जनपद पंचायत कार्यालय मोहगांव के जिम्मेदारों से निवेदन है की मामले कि जांच कर उचित कार्रवाई करने कि कृपा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.