आज निशुल्क स्त्री रोग जांच व मार्गदर्शन शिविर का आयोजन

आयोजनकरता द्वारा अधिक से अधिक जरूरतमंदों का उपचार के लिए अथक प्रयास जारी

93

रेवाचंल टाईम्‍स – मण्डला नगर के रेवाँचल मैरिज गार्डन बिंज़िया में 7 अप्रेल दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दोप 3 बजे तक निःशुल्क वंधत्व बांझपन निवारण व स्त्रीरोग जाँच मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इस उद्देश्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शिविर आयोजक डॉ. प्रेरणा गुप्ता एमडी जर्मनी, ने जानकारी देते हुए बताया की महिलाओं में बांझपन को लेकर आ रही समस्या के समाधान के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। शिविर के दौरान निःशुल्क वंधत्व (बांझपन) निवारण व स्त्रीरोग जाँच की जाएगी। नागपुर से डॉ. प्रेरणा गुप्ता MBBS, MD, DGO, FMAS, FRM, Adv. Diploma in ART (जर्मनी) ( प्रसुती, स्त्रीरोग, टेस्ट ट्युब बेबी विशेषज्ञ व लेप्रोस्कोपिक सर्जन) द्वारा निःशुल्क वंधत्व (बांझपन ) निवारण व स्त्रीरोग जाँच शिविर निम्न बिंदुओं पर परामर्श दिया जाएगा। एक साल से अधिक समय से प्रयत्न करने पर भी गर्भधारणा नही हो रहा है।बार-बार गर्भपात हो रहा है । पुर्व में IUI या IVF में सफलता नही मिली है। सभी रिपोर्ट नॉर्मल है पर फिर भी प्रेग्नेंसी नही रुक रही है। शुक्राणु की कमी या शून्य शुक्राणु पी.सी.ओ.डी. या अनियमित माहवारी गर्भनली बंद हो गई है या नसबंदी ऑपरेशन हो चुकी है। गर्भाशय के विकार इन समस्या से पीडित निसंतान दंपती शिविर का लाभ लेने के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। 7498237953, 957988523 कॅम्प मे रजिस्ट्रेशन करने पर IVF, हिस्टरेक्टॉमी (गर्भाशय का ऑपरेशन) में 10,000/- की छूट और IUI मे 1000/- की छूट की सुविधा दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.