कलेक्‍टर द्वारा शहर की निर्माणाधीन सड़क का किया औचक निरीक्षण

161
दैनिक रेवांचल टाइम्स – गुना निर्माण एजेंसी को निर्माणाधीन सड़क के कार्य में गति लाने और वन-साइड कार्य पहले पूर्ण करने के संबंध में दिये आवश्‍यक निर्देश 
गुना 12 अप्रैल 2024
कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्‍हा द्वारा आज गुना शहर में स्थित मारूति शोरूम से चिंताहरण तक एवं दो खम्‍बा से मण्‍डी गेट तक निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निर्माण एजेंसी पीडब्‍लयूडी के कार्यपालन यंत्री एवं संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया कि निर्माणाधीन सड़क की मारूति शोरूम से चिंताहरण तक की एक साइड पहले पूर्णं की जावे, जिससे की वाहन आवागमन अवरूद्ध न हो। इस दौरान डीई एमपीईबी गुना को निर्देशित किया गया कि सड़क के किनारे स्थित बिजली के खम्‍बो की शिफ्टिंग की कार्यवाही शीघ्र की जावे। इसी प्रकार चिंताहरण मंदिर के पास लटके हुए बिजली के तारों को शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्‍चात दो खम्‍बा से लेकर मंडी गेट तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया और संबंधित एजेंसी को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान कलेक्‍टर द्वारा चिंताहरण मंदिर एवं दो खम्‍बा स्थित एसएसटी नाकों का निरीक्षण किया और आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी गुना श्री रवि मालवीय, ईई पीडब्‍लयूडी श्री वीके माथुर, डीई एमपीईबी श्री राजेन्‍द्र सिंह, तहसीलदार गुना श्री गौरीशंकर बैरवा, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव सहित संबंधित थाना क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.