अभिनेता राजा बुंदेला ने भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ किया मण्डला नगर में चुनावी जनसंपर्क……. बम्हनी, नैनपुर नगर में श्री कुलस्ते के जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसमूह…..

175

अभिनेता राजा बुंदेला ने भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ किया मण्डला नगर में चुनावी जनसंपर्क…….
बम्हनी, नैनपुर नगर में श्री कुलस्ते के जनसंपर्क के दौरान उमड़ा जनसमूह…..

रेवांचल टाईम्स – भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री श्री कुलस्ते के जनसंपर्क कार्यक्रम में हुईं शामिल….

मंडला में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने रविवार को मंडला नगर में पैदल जनसंपर्क किया। राजराजेश्वरी मंदिर में पूजन उपरांत नगर के मुख्य बाजार से होते हुए बुधवारी, सराफा, उदय चौंक, डॉ अंबेडकर चौंक, चिलमन चौंक, दीनदयाल चौंक, बस स्टेंड से होते हुए लालीपुर चौराहा के राममंदिर में कार्यक्रम का समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह रैली में उपस्थित कार्यकर्ताओें, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रत्याशी का फूल, मालाओं से स्वागत कर भारतीय जनता पार्टी के जयघोष के नारे लगाये।
फग्गनसिंह कुलस्ते के जनसंपर्क में कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला, भाजपा प्रवक्ता नेहा बग्गा भी शामिल हुई। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बड़े संकल्प के साथ आगे बढ रहे हैं, जिसमें जनता की भागीदारी होनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनता से जो कहा वह करके दिखाया। महिलाओं को सामने रखकर हर योजनाओं को बनाया तथा उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य किया है। देश के विकास के साथ विरासत का भी ध्यान रखकर करोड़ो हिंदूओें के आस्था के केंद्र राममंदिर काशीविश्वनाथ कॉरीडोरी सहित देश और विदेश में सनातन धर्म की ध्वजा फहराने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के देश हित, जनहित में किये विकास के कार्य साफ दिखाई दे रहे हैं। फग्गन सिंह को वोट देने से न केवल मोदी जी के हाथ मजबूत होंगे बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास की गति बढ़ेगी। भाजपा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि माँ राजराजेश्वरी को प्रणाम कर नागरिकों का आशीर्वाद लेने जनसंपर्क किया उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मण्डला नगर के हर वर्ग के नागरिकां से भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है श्री कुलस्ते ने कहा लोगों के सुझावों के आधार पर हमने वचन पत्र दिया है। देश के 140 करोड़ लोगों के लिए हम क्या बेहतर कर सकते हैं, भारत और ऊंचाइयों तक पहुंचे ये हम सबका लक्ष्य है। मण्डला नगर में जनसंपर्क के पश्चात बम्हनी नगर मण्डल, नैनपुर नगर में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ श्री कुलस्ते ने जनसंपर्क किया। इस अवसर पर मण्डला नगर, नैनपुर नगर में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए एवं उनकी मूर्ति पर माल्यर्पण कर उनका पुण्य स्मरण किया। जनसंपर्क के दौरान पीएचई मंत्री संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं भाजपा समर्थक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.