NEET PG 2024 की परीक्षा में आया बड़ा अपडेट; 3 मार्च की जगह इस दिन होगी परीक्षा

18

नई दिल्ली. NEET PG 2024 परीक्षा की तारीख बदल दी गई है और यह परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित की जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBE) ने आज यानी 9 जनवरी को इस संबंध में एक नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार (Candidates) इस संबंध में विस्तृत नोटिस एनबीई की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

पहले ऐसी अफवाहें थीं कि NEET PG 2024 परीक्षा स्थगित (postponed) कर दी जाएगी। लेकिन अब एनबीई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पहले यह परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब नई तारीख 7 जुलाई 2024 तय की गई है। जल्द ही एनबीई की ओर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.