ख़बर का असर… प्रशासन हुआ सख्त अवैध उत्खनन और परिवहन पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घुघरी ने की कार्रवाई, इसके बाद भी रेत माफिया सक्रिय…..

92

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मंडला के संचालित स्वीकृत गैर स्वीकृत रेत खदानों से नियम विरुद्ध खनन किया जा रहा है और एक ही रायल्टी में दो चार ट्रंप लगा लिए जाते है, जिस कारण से शासन को हानि पहुँचाई जा रही है।
वही दूसरी तरफ स्वीकृत खदानों की आड़ में अन्य छुटभैया भी बिना स्वीकृत जहाँ खदानें नही है शासकीय या वन भूमि में जिम्मेदारो से सांठगांठ कर खुल कर नदी नालों से रेत खनन औऱ परिवहन किया जा रहा है भुआ बिछिया, बम्हनी, अंजनिया में धड़ल्ले से रेत माफ़िया सक्रिय है और बिना स्वीकृत रेत खदानों से रेत की चोरी की जा रही हैं औऱ सबंधित विभाग भी इन रेत चोरों पर सख्ती न करते हुए अनदेखी की जा रही है जिससे इन रेत चोरों के हौसले बुलंद हो चुके है और रेत चोरी कर कर के आज ये मालामाल हो चुके है और अबैध तरीके से किये गए धन अर्जित से आज ये खुलेआम गुण्डागर्दी करते नजर आ रहे, औऱ अब ये स्थानीय लोगों को खुलेआम धमकी दे रहे ओर तो ओर जनप्रतिनिधियों को अपना आका बता कर जिला प्रशासन को अपनी जेब मे रखने की बात कर रहे है और शायद इन अबैध कारोबारियों पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अनदेखी के चलते बीते कुछ दिनों पहले ही बम्हनी के रेत चुराने वाला सोशल मीडिया में एक पोस्ट डाली थी जिसमे खुलेआम कहते हुए दिखाई पड़ रहा था कि सांसद हो विधायक हो सब मेरी जेब में वही दूरी एक मामला सामने आया जा पर एक रेत चोर जो कि दिन रात रेत चुरा कर अपना जीवन यापन के साथ अय्यासी करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में सैंड किया था जिसमे कुछ तथाकथित को पैसे देते और वीडियो में जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को पैसे देने और अपनी जेब मे रखने की बात भी शोसल मीडिया में तेजी से वायरल हुई तो जनप्रतिनिधि औऱ जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के जिम्मदारों इन पर फटा फटा कार्यवाही कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई औऱ उन्हें तत्काल ही सालाखों के पीछे भेज दिया पर समय बीत गया और अब ये रेत चोर फिर जनता सहित जिम्मदारों पर हावी होते दिखाई पड़ते नज़र आ रहे है,
वही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है जो कि तहसील मुख्यालय घुघरी का जहा पर एक रेत चोर जो अबैध रेत तो नदी से निकाल ही रहा है और अब वह गुंडागर्दी में उतर आया है आज घुघरी के आसपास के ग्राम वासियों को खुलेआम गाली गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने तक कि धमकियाँ से रह है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंडला मुख्यालय में आकर की वावजूद इसके वह रेत की चोरी कर रहा है और जिन जिन ग्रामीणों ने मुख्यालय आकर शिकायत की है उन्हें लालच औऱ धमकी देकर अपनी शिकायत वापस लेने का दवाव बना रहा हैं।
वही इस रेत माफिया की जिला मुख्यालय में हुई शिकायत के बाद भी वह नदी से अबैध रेत निकाल कर परिवहन कर रहा था अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को जानकारी प्राप्त हुई तो रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली को जानकारी ली तो उसके मौक़े कोई कागज़ात उपलब्ध नही होने के कारण अनुविभागीय अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए उसे थाना घुघरी में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया,
इस समय रेत माफियाओं पर प्रशासन की खास नजर बनाए हुए हैं..
ऐसा ही एक नया कारनामा घुघरी मुख्यालय में खुलेआम रेत का परिवहन करते अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घुघरी ने कार्रवाई करते हुए थाना के अभिरक्षा में खड़ा करवा दिया है..
वहीं नाम न बताने की शर्त पर एक जिम्मेदार व्यक्ति ने बताया कि मनीष चौधरी के पास खुद के चार ट्रेक्टर होने के वावजूद आसपास के ग्रामीणों से ट्रेक्टर किराये से लेकर चलाता है दिन रात रेत की अबैध निकासी में लगा दी और खुलेआम नदी नालों का सीना छलनी कर रहें है।
वहीं जब रेवांचल की टीम ने राजस्व निरीक्षक से बात की तो पता चला कि बिना रायल्टी के रेत का परिवहन करते पकड़ा गया है..

इनका कहना है..
कलेक्टर मैडम के आदेशानुसार अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई के निर्देश मिले हुए हैं और हमारे द्वारा रेत परिवहन करते थाना के सामने ट्रेक्टर को पकड़ा और थाना में अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया है..
बिना रायल्टी के परिवहन को देखते हुए नियम तहत कार्रवाई की जायेगी..
सी.एल.वर्मा
अनुविभागीय अधिकारी
घुघरी..

Leave A Reply

Your email address will not be published.