थाना कोतवाली पुलिस ने 30 गुम मोबाइल को ढूंढ कर आवेदकों को लौटाये

58

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला पुलिस द्वारा लगातार मोबाइल गुम की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए तलाश कर लौटाये जा रहें हैं। मोबाइल गुमने पर शिकायत हेतु आवेदकों की असुविधाओं से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया हैं। आज दिनांक को थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुम मोबाईल से संबंधित शिकायत में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए विगत 1 माह में विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित कर कोतवाली थाना क्षेत्र की शिकायतों में 30 मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिन्हें कोतवाली थाना द्वारा मालिकों को सौपें गये। थाना में प्राप्त शिकायतों में थाने द्वारा प्रार्थियों को मोबाईल प्रदान किये गये।

मोबाइल गुम हो तो यहाँ करें शिकायत:-

आमजन अब मोबाइल गुमने होने पर अपनी शिकायत आनलाईन भी कर सकते है। आनलाईन शिकायत हेतु पोर्टल https://www.ceir.gov.in या
मंडला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7587644088 या 7049141561 पर सूचना देकर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

इनकी रही विशेष भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी मण्डला के नेतृत्व में सायबर नोडल थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान, प्रधान आरक्षक पुरन ईडपांचे,रवीन्द्र, आरक्षक अमित गरयार,योगेश,रमेश,दीपांशु सायबर नोडल थाना से पुनीत जंघेला,अंकित ठाकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हिमांशु चौहान शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.