मां नर्मदा जी की उत्तर वाहिनी परिक्रमा ‌आज हनुमान चालीसा ग्रुप के तत्वावधान में,

52

रेवांचल टाईम्स – मंडला, प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संध्या आरती मंच श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला के नेतृत्व में भगवती पतित पावनी मां नर्मदा जी के समस्त उत्तर प्रवाहों की परिक्रमा की गई।
आज प्रातः सात बजे श्रीसिद्धघाट रेवा दरबार में इन्द्र मणि पाठक द्वारा सभी को परि‌क्रमा का ‌संकल्प दिलाया गया उसके उपरांत सभी ने जल भर कर नर्मदा मैया जयघोष करते हुए अपने अपने वाहनों से ‌दादा धनीराम की समाधि स्थल के सामने से परिक्रमा प्रारंभ किया आगे बढ़ते हुए जब यात्रा बुधेरा पहुंची तो हनुमान चालीसा इकाई बुधेरा द्वारा सभी का स्वागत कर जल पान कराया गया वहां से यात्रा आगे बढ़ते हुए सिवनी जिले में प्रवेश कर पिपरिया (पूर्व पदमी घाट)के श्रीराम जानकी मंदिर आश्रम में पहुंची जहां पर सभी का भव्य स्वागत कर भोजन प्रसादी कराई गई उसके उपरांत अल्प विश्राम कर मोटर वोट से सभी ने तट परिवर्तन किया तो और कुम्भेश्वर घाट पहुंचे तो वहां के हनुमान चालीसा ग्रुप के द्वारा भव्य स्वागत कर जल पान कराया गया उसके उपरांत हनुमान चालीसा ग्रुप के प्रति आभार व्यक्त करने के पश्चात वहां से प्रस्थान कर तट स्थित आशीष अग्रवाल जी (प्रगति इंटरप्राइजेज) के फार्म हाउस में हरियाणा से आए टेक्नीशियनों द्वारा सभी का भव्य स्वागत कर सभी को शरबत पिलाया गया और सभी को फार्म हाउस में उपलब्ध टमाटर प्रसाद स्वरूप प्रदान किए गए वहां से विदा लेकर पुराने मण्डला जबलपुर मार्ग में आगे बढ़ते हुए श्रीराम जानकी मंदिर चिरी में दर्शन कर आगे बढ़ै चिरी तथा लालीपुर के ‌बीचोंबीच से मैया के अंतिम उत्तर प्रवाह तथा वहीं से पश्चिम वाहिनी होती हुई मैया के दोनों प्रवाहों के एकसाथ आलौकिक दर्शन कर पुराने मण्डला जबलपुर मार्ग (जो अब जर्जर स्थिति में है)को छोड़कर कर वर्तमान में चालू मार्ग से होते हुए चार बजे सायं श्री सिद्ध घाट रेवा दरबार मण्डला में जल चढ़ाने के पश्चात् यात्रा को विराम दिया गया। परिक्रमा के दौरान तट परिवर्तन करने के पश्चात थाना प्रभारी पुलिस थाना टिकरिया सुरक्षा की दृष्टि से अपने दल बल के साथ भावल तक सभी को फालो करते रहे।आने वाले समय में यह उत्तर वाहिनी परिक्रमा यात्रा धीरे धीरे बड़ा स्वरूप लेगी श्री राम जानकी मंदिर पिपरिया समिति एवं हनुमान चालीसा ग्रुप के सभी सदस्यों ने कहा कि इस उत्तर वाहिनी परिक्रमा का संदेश जन जन तक पहुंचाना चाहिए ताकि सभी इसका पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में आप और अधिक श्रद्धालुओं को लेकर आयें हमारी समिति तथा हनुमान चालीसा ग्रुप सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बनायेंगे इसी प्रकार का आश्वासन हनुमान चालीसा ग्रुप कुम्भैश्वर ने भी दिया।इस यात्रा में जो परम आनंद प्राप्त हुआ उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता वह केवल यात्रा करके ही महसूस किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.