रामलला जी एवं संत शिरोमणि सेन जी महाराज का पूजन कर सेन जी महाराज की जयंती मनाई गई….

74

 

रेवांचल टाईम्स – परमात्मन सेन समाज सेवा समीति एवं क्षत्रिय नंदवंशी सेन न्यायी समाज के तत्वाधान में संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 724 वीं जयंती के उपलक्ष्य में मालगुजार परिसर गोहलपुर में पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वैदिक मन्त्रों के साथ प्रभु श्री राम लला जी एवं संत सेन जी महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया साथ ही श्री राम स्तुति, श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती की गई,परमात्मन सेन समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार सेन द्वारा संत सेन जी महाराज के जीवन एवं सेन समाज के गौरवपूर्ण इतिहास के विषय में बताया गया . साथ ही सभी को श्री राम नाम लेखन जाप पुस्तिका एवं श्री हनुमान चालीसा एवं प्रसाद का वितरण किया गया,इस अवसर पर सीताराम सेन, नारायण श्रीवास,सुरेंद्र गन्नू चौहान,रमेश श्रीवास,धर्मेन्द्र यादव,रुपेश पिंटू पटेल,लक्ष्मीकांत मुन्ना सेन, राकेश सेन, अनिल सेन,मुकेश कुमार सेन,विनोद सेन,यश रंजन श्रीवास,विधयेश भापकर,सुनील पटेल, रामकिशोर श्रीवास,चंचल गौतम,डॉ. हीरालाल श्रीवास,अनुराग पटेल, विराज पटेल,उमेश श्रीवास,प्रताप प्रजापति,अनिल उसरेठे, अरुण सेन, राजाराम सेन,रामकिशोर श्रीवास, हनी सेन,कमलेश गुप्ता, मुकेश पटेल, राजेंद्र कुमार रजक, अभिषेक कोरी,प्रवीण नामदेव,योगेश यादव,गजेंद्र सिंह कोष्टि अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

मुकेश कुमार सेन
अध्यक्ष
परमात्मन सेन समाज सेवा समिति
जबलपुर 9685614939

Leave A Reply

Your email address will not be published.