आज अभियान के रूप में किया गया स्वास्थ्य तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण

15

 

 

मंडला 7 मई 2024

     समय सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में मंगलवार को विशेष अभियान के रूप में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक भ्रमण किया गया। जिले के सभी विभागों के अधिकारियों ने आज विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में जाकर गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, टीकाकरण तथा दवाईयां वितरण आदि के संबंध में जानकारी ली।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन श्रेयांश कूमट ने घुघरी विकासखंड के लाटो में आरोग्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं जनमन आवास, इलाही में आरोग्य केन्द्र एवं आंगनवाड़ी केन्द्र, साल्हेघोरी में आंगनवाड़ी केन्द्र, लाफन में आरोग्य केन्द्र एवं आंगनवाड़ी केन्द्र, सिमरिया में अमृत सरोवर तथा किसली में आरोग्य केन्द्र तथा जनमन आवास का भ्रमण किया। सहायक कलेक्टर आकिप खान ने आंगनवाड़ी केन्द्र भुआ, ईईपीआईयू जीपी पटले ने स्वास्थ्य केन्द्र मुरलापानी, छपरा एवं बबलिया, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क उषा चौधरी ने स्वास्थ्य केन्द्र मेढ़ा, जिला आपूर्ति अधिकारी मनोज पुराविया ने स्वास्थ्य केन्द्र बोकर तथा आंगनवाड़ी केन्द्र माधोपुर एवं ककैया, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी वरकड़े ने स्वास्थ्य केन्द्र केहरपुर एवं पेटेगांव का भ्रमण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार वितरण के संबंध में भी जानकारी ली गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.