भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर शुरू हनुमान रसोई का शुभारंभ….

38

रेवांचल टाईम्स – मंडला, हनुमान जी की रसोई संस्था ने परशुराम भगवान जी के जन्मोत्सव पर जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी, मजदूरों व आमजनों, बच्चों को गमछे का व फल वितरण किया गया। नेमा हार्ट हास्पिटल के सामने दीनदयाल बस स्टेण्ड पर संस्था पदाधिकारियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा।
श्रीमती पार्वती दुबे, रीना दीक्षित, रजनी तिवारी, कथा व्यास, निशा तिवारी प्रीति हजारी, प्रकाश रोहरा, रजनी तिवारी, संदीप, विवेक दुबे, अंकित शुक्ला, आर्यन, सुनील, नीतू, कल्पेश, राजेश दुबे, श्याम सुन्दर दुबे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.