सट्टा कारोबारियों को मिल रही प्रशासन की शह, नारायणगंज नगर में तेजी गुलजार अवैध कारोबार….

23

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के अंतर्गत जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे पर स्थित टिकरिया और बीजाडांडी थाना अंतर्गत अवैध कारोबार अपनी चरम सीमा पर है गांव कस्बों में जुआ सट्टा का कारोबार दिन ब दिन फल फूल रहा है परंतु पुलिस प्रशासन इन अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन चुट पुट कार्रवाई करके वाहवाही लूटने का काम करता है परंतु सख्त कार्रवाई करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूटते नजर आते हैं।

आखिर क्या है मजबूरी, जिला प्रशासन क्यों नहीं ले रहा एक्शन

वही जिले में बैठे आला अधिकारियों को इन अवैध कारोबार की सम्पूर्ण जानकारी रहती है परंतु इन आला अधिकारियो पर कुछ नेताओं का दबाव होने के कारण यह अधिकारी एक्शन लेने में संकोच करते हैं पुलिस प्रशासन जिन सट्टा पट्टी लिखने वाले असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करती है कुछ दिनों बाद वह पुनः अपने अवैध कारोबार को प्रशासन में बैठे कुछ अधिकारियों के सपोर्ट से शुरू कर देते हैं

सट्टा के अवैध खेल में फस कर लोग बाग हो रहे बर्बाद, स्कूली बच्चे लगा रहे दांव

सट्टा के अवैध खेल में फस कर बर्बाद हुए लोगों की गृहस्थी उजड़ रही है और जिनके ऊपर भारी कर्ज हो गया वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं, ऐसे कई केस देखने को मिल रहे हैं, जहां इस अवैध सट्टा जुआ के खेल में फस कर स्कूली बच्चों से लेकर बूढ़े-जवान तक बर्बाद हो रहे हैं, परंतु प्रशासन इन अवैध कारोबारी और दलालों पर कोई कार्यवाही नहीं करता है जिसके चलते अब यह दलाल खुलेआम सट्टा पट्टी गली मोहल्ले और चौराहा में बैठकर लिख रहे हैं और गांव तथा नगर का माहौल खराब कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.