कलेक्टर विकास मिश्रा ने विकासखंड समनापुर के विभिन्न ग्रामों में निरीक्षण करते हुए पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया

11

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी ..कलेक्टर विकास मिश्रा ने जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम दुल्लोपुर का निरीक्षण किया उन्होंने पेयजल आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। दुल्लोपुर में पेयजल आपूर्ति करने के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, स्टेनपोस्ट कनेक्शन का कार्य कल से प्रारम्भ हो जाएगा। ग्राम में पेयजल आपूर्ति के लिए डगवेयर से जल सम्पवेल में भरा जाएगा जिससे प्रत्येक घरों तक जल आपूर्ति की जाएगी।
कलेक्टर मिश्रा ने अधिकारियों कों निर्देशित करते हुए कहा कि 21 मई तक कार्य पूरा करें और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने ग्राम मानगढ़ का निरीक्षण किया उन्होंने पेयजल आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया। मानगढ़ में पाइपलाइन बिछाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है, पेयजल आपूर्ति के लिए ग्राम में ट्यूबवेल के माध्यम से सम्पवेल कों भरा जाना है, ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति के लिए किये जाने वाले कार्य अंतिम चरण में है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने एक हफ्ते में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

कलेक्टर मिश्रा ने मोहगांव में पीएचई के कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। मोहगांव में पेयजल आपूर्ति करने के लिए 1.5 लाख लीटर पानी की टंकी का निर्माण किया गया है, जिसमें ट्यूबवेल के माध्यम जल आपूर्ति की जाएगी, मोटर का कार्य पूरा हो चुका है, कलेक्टर मिश्रा ने टेस्टिंग करने के निर्देश दिए है जिसके बाद जल्द ही तीन गाँव साल्हेघोरी माल, रैयत और मोहगांव को पेयजल आपूर्ति की जाएगी
कलेक्टर मिश्रा ने सड़क निर्माण कार्य के कारण ग्राम जाताडोंगरी एवं बरगा में क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन का निरीक्षण करते हुए पाइपलाइन को त्वरित रूप से शुरू करने के निर्देश दिए है जिससे जल की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण के दौरान ट्यूबवेल को बचा कर कार्य करें, जिससे पेयजल आपूर्ति में बाधा ना आये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.