बीजाडांडी पुलिस को मिली सफलता

249

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स बीजाडांडी मंडला श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला महोदय श्री रजत सकलेचा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय निवास के मार्गदर्शन में थाना बीजाडांडी मे आज दिनांक 15/05/2024 को टीम गठित कर 05 वर्ष पुराने प्र.क्र. 34/2019, अपराध क्रमांक 05/2019 धारा 294,323,506 भादवि के मामले के स्थाई गिरफ्तारी वारंटी बबलू सिंह पिता मुनीम सिंह मरावी उम्र 27 साल निवासी ग्राम कालपी थाना बीजाडांडी की तलाश पता साजी दौरान स्थाई गिरफ्तारी वारंटी आरोपी बबलू सिंह मरावी को ग्राम कालपी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय निवास मे पेश किया गया है । जिसमे उनि पंकज विश्वकर्मा, सउनि रंजीत सिंह सरैया, प्र.आर. 64 रवीन्द्र मरावी, आर. 56 कैलाश उपाध्याय, आर. 187 आलोक मरावी, आर. 627 रोहित कुमार कुशवाहा, आर. 628 नीरज बाकले, म.आर. 711 आरती मल्लाह, चा.आर. 208 विजय छिरा की विशेष भूमिका रही ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.