थाना महाराजपुर पुलिस ने ग्राम मानादेही में नदी किनारें 230 डिब्बें में रखे लगभग डेढ़ टन महुआ लहान किये नष्ट

128

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला दिनांक 15 मई 2024 को थाना महाराजपुर पुलिस को भ्रमण के दौरान सूचना मिली की ग्राम मानादेही में नर्मदा नदी के किनारे भारी मात्रा में महुआ लहान अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से रखा गया हैं। सूचना पर थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम मानादेही हेतु टीम रवाना किया गया। जिसमें ग्राम मानादेही में नदी किनारे भारी मात्रा में प्लास्टिक के डिब्बे मिले जिसमें महुआ रखा गया था। पुलिस टीम द्वारा नदी किनारे रखे लगभग 230 प्लास्टिक के केन में रखे लगभग डेढ़ टन महुआ लहान नष्ट किया गया।
उक्त कार्यवाही थाना महाराजपुर प्रभारी निरीक्षक ममता परस्ते के नेतृत्व में टीम उप निरीक्षक योगेश चौहान, उप निरीक्षक कुंवर बिसेन, आरक्षक शिवा नाविक, प्रियांश पाठक व अन्य पुलिस शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.