अधूरा सड़क निर्माण ठेकेदार पर मेहरबान नैनपुर नगर पालिका राहगीर आम जन हो रहे है परेशान

गैस सिलेंडर वाहन पलटा, राहगीर हो रहे आएदिन दुर्घटना का शिकार..

62

रेवाचंल टाईम्‍स – मण्‍ड़ला जिले के नैनपुर नगर पालिका परिषद की कार्य गुजारी से जनता परेशान हो चुकी है और वार्ड नंबर 9 के निवासी एवं आम राह गीर गिर कर हो रहे है चोटिल वार्ड नंबर 9 नैनपुर में अधूरा सड़क निर्माण कार्य की वजह से वार्ड वासी परेशान है बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 9 में निर्मित सड़क निर्माण कार्य जो मनीष पड़वार ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है किंतु आधी अधूरी सड़क का निर्माण किया गया है और आधी सड़क निर्माण कार्य महीनों से लंबित है जिसके चलते रोजाना आवागमन में वार्ड वासी एवं राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं अभी विगत दिनों पूर्व में गैस सिलेंडर से भरा हुआ वाहन पलट गया हर दिन घटनाएं दुर्घटनाएं घटित हो रही है । वार्ड क्रमांक 14 एवं वार्ड क्रमांक 9 को बाजार के मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है इसी सड़क के होते हुए अनादी पार्क भी है वही पार्क जिसमें शासकीय वा सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं किंतु नगर पालिका अपनी चुप्पी साधे बैठी है नगर पालिका का चुप रहना यह उजागर करता है कि ठेकेदार मनीष पड़वार से नगर पालिका के बहुत गहरे ताल्लुकात हैं । नगर पालिका अपने संबंधों के चलते आमजन को परेशान कर रही है वार्ड वासियों का यहां तक कहना है कि सड़क का निर्माण कार्य न किया जाकर पुरानी ही हालत में रहने देना था कम से कम दिन प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाएं नहीं होती । इसके पूर्व में भी ठेकेदार मनीष पड़वार के द्वारा कार्य किया गया है कार्य की गुणवत्ता माप दण्‍ड़ के अनुरूप नही रही है इसके बावजूद भी नगरपालिका के द्वारा इस ठेकेदार से कार्य कराया जा रहा है । सूत्रो का कहना है कि काया कल्‍प योजना के पूर्व मनीष पड़वार के द्वारा नगर पालिका के अन्‍य वार्डो में ड़ामरी करण के सड़क निर्माण का कार्य किया गया था जिसका सेंपल गुणवत्ता माप दण्‍ड़ के अनुरूप नहीं पाये जाने के कारण उच्‍च अधिकारियों के द्वारा सड़क को उखाड़ने के निर्देश प्रसारित किए गए है ।
पार्षद द्वारा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किए जाने का किया गया है लिखित अनुरोध
काया कल्प योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कार्य होना था किंतु मुश्किल से ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया जिसे तीन माह से अधूरा कार्य छोड़ दिया गया है जिसके चलते वार्ड वासी एवं आम राह गीर परेशान होते नजर आ रहे हैं मनीष पड़वार ठेकेदार के द्वारा इसके पूर्व में भी गुणवत्ता माप दण्‍ड़ के अनुरूप नही रही है । वार्ड़ पार्षद के द्वारा नगर पालिका में लिखित आवेदन किया गया है कि मनीष पड़वार ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए । और उस ठेकेदार के ऊपर दण्डात्मक कार्यवाही करनी चाहिए जिससे ये ठेकेदारों को सबक मिल सकें।
इनका कहना है…
हमारे द्वारा नगर पालिका में लिखित शिकायत करने के बावजूद भी मनीष पड़वार से ही कार्य कराया गया और आज अधूरा कार्य होने की वजह से पूरा वार्ड इस सड़क निर्माण से परेशान है दिन प्रति दिन दुर्घटनाएं हो रही है।
श्रीमति पिंकी अजीत चौधरी
पार्षद वार्ड नंबर 9 नैनपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.