कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने किया महाराजपुर पुरवा संगम के निर्माणाधीन पुल का अवलोकन,पुल निर्माण के दौरान स्थानीय जन सुविधा का रखें ध्यान।

179

संगम में बन रहे रैन बसेरा का किया निरीक्षण।
नर्मदा संगम में निकाय साफ सफाई पर ध्यान दें।

रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री मंडला विधायक श्रीमती संपतिया उइके ने महाराजपुर संगम में बंजर नदी पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल का अवलोकन किया,उन्होंने निर्माण कंपनी के ठेकेदार, अधिकारियों के साथ महाराजपुर से पुरवा तक पैदल चल कर पुल निर्माण का जायजा लिया।मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि पुल निर्माण स्थल के आस पास आम नागरिकों की आवाजाही सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाना चाहिए साथ ही संगम के स्थानीय रहवासियों का पुल के निर्माण के दौरान जनजीवन प्रभावित ना हों इसका ध्यान रखें साथ ही पुल निर्माण के पश्चात नीचे से बंजर नदी तक पैदल जाने हेतु रास्ता की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए तथा राजस्व विभाग से क्षेत्र का शीघ्र सीमांकन कर निर्माण किये जाने वाले पुल एवं मार्ग पर बोर्ड लगाये जायें। मंत्री श्रीमति संपतिया उइके ने महाराजपुर पुरवा के बीच बन रहे उच्चस्तरीय पुल को निर्धारित अवधि में गुणवत्तपूर्ण कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया साथ ही उन्होंने कहा कि पुल की निर्माण की डिजाईन का हर पहलू पर विचार करें ताकि नर्मदा संगम तीर्थ के आने-जाने वाले मार्ग सुचारू रूप से चलते रहें उन्होंने कहा कि पुल निर्माण के दौरान हर हाल में सुरक्षा का ध्यान रखा जाये क्योंकि मां नर्मदा तीर्थ संगम में स्थानीय नागरिकों के अलावा अन्य राज्यों व जिलों से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री यहां प्रतिदिन धार्मिक यात्रा पर आते हैं। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार, नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, पार्षद रामजीगायक, प्रतिभा साहू, रितेश राय, जोरावर सिंह, गोलू तिवारी, अंकित ज्योतिष, नीरज कांड्रा सहित निर्माण कंपनी के ठेकेदार एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.