26 मई को चांड़ा में स्वास्थ्य शिविर के तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन..

15

दैनिक रेवांचल टाइम्स – डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में आज चांडा रेस्ट हाउस में आज स्वास्स्थ शिविर की फाइनल तैयारी के लिए समस्त अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए। 26 मई को ग्राम चाड़ा में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। जिसमें अरविंदो महाविद्यालय इंदौर की 45 सदस्यीय टीम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएंगी। शिविर प्रचार प्रसार अधिक से अधिक किया जाए। जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया जा सके। साथ ही शासकीय कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य समस्याएं होने पर कैंप के तहत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करायी जाएंगी। स्वास्थ्य कैंप का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए ।
बैठक में 26 मई को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के तैयारियों के बारे विस्तार से चर्चा की गई एवं तैयारियों के संबंध में समस्त अधिकारी कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश मरावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.