ऑटो की टक्कर से बाइक चालक घायल
दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी बजाग.. -थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक दोपहिया बाइक सवार आटो वाहन से टकराकर घायल हो गया।घटना के समय बाइक चालक आटो वाहन को ओवरटेक कर रहा था तभी अनियंत्रित होकर आटो से जा टकराया।जिससे बाइक सवार मौके पर ही सड़क पर गिरकर घायल हो गया।जिसे पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।घटना के बाद पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले कर घटना की जांच कर रही है जानकारी के अनुसार आटो क्रमांक एमपी 52 आर 1898 ईंधन भराने स्थानीय पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था तभी पीछे से उसी दिशा में बाइक क्रमांक एमपी 52 एम ए 8491में सवार होकर ग्राम पथरिया बिलाई खार निवासी गेंदसिंह पिता चैन सिंह उम्र 40 वर्ष भी आटो के पीछे से जा रहा था आटो से साइड लेते समय वाहन से टकरा गया। घायल के कान एवं पैर में चोटे आई है जिसका उपचार सीएचसी में चल रहा हैं