कलेक्टर सभा कक्ष में बाढ़ प्रबंधन के लिए बैठक का आयोजन किया गया

24

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …कलेक्टर विकास मिश्रा ने बैठक में बाढ़ प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मानसून के दौरान पर नदियों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, इसलिए ऐसी सभी नदियाँ जहाँ अपवाह क्षेत्र में बसाहट ज्यादा है, और बाढ़ आने की सम्भवना है,वहां बाढ़ पूर्व नियंत्रण की रणनीति बना लें, शहरों में वाटरलॉगिंग की समस्या से भी बाढ़ आती है इसलिए पूर्व में ही सभी नालों की सफाई अच्छे से कर लें। उन्होंने कहा कि ऐसे पुल जहाँ बारिश का पानी पुल कों पार कर जाता है वहां पुलों कों चिन्हित कर पूर्व तैयारी कर लें।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष का निर्माण कर लिया जाये और बाढ़ उन्मुख नदियों के लिए विशेष योजना का निर्माण करें, कण्ट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक को बनाया जाएगा। इसी प्रकार बाढ़ के कारण प्रभावित होने वाले अन्य विभागों कों आवश्यक निर्देश दिए।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम बजाग श्री आर पी तिवारी, एसडीएम श्री रामबाबू देवांगन, डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.