होटल व्यवसायी की मौत संदेह के दायरे में, परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

सिहोरा थाने के गेट पर शव रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

149

रेवांचल टाईम्स – सिहोरा में होटल व्यापारी की मौत पर सवाल खड़े करते हुए परिजनों ने सिहोरा थाना के सामने गेट पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस और मृतक सुदामा के परिजनों के बीच नोक झोंक भी हुई वहीं पुलिस द्वारा नागपुर से मर्ग डायरी एंव पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कहते हुए किसी तरह परिजनों को शांत करवाया तबजाकर परिजनों द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।

क्या है मामला

बताया जा रहा है की सिहोरा बार्ड नंबर 2 ज्वालामुखी निवासी सुदामा जयसवाल 23 मई 2024 सुबह घर से कही चला गया था और रात तक नहीं लौटा जिसके बाद परिजनों ने 23 मई की रात 10 बजे के बाद सिहोरा थाना में सुदामा की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थीवहीं शिकायत के बाद तुरंत हरकत में आई पुलिस ने खोजबीन सुरु की तो मोबाइल लोकेशन के आधार पर – रात 11 के बाद पुलिस को सुदामा की बेगन आर गाड़ी क्रमांक एम पी 20 सी जे 9864 बरगी में नहर के पास मिली जिसमें सुदामा घायल अवस्था में था और गाड़ी में खून बिखरा था तथा बाये हाथ पर मलटीपल अनेक कट के निशान थे पुलिस ने सुदामा को सिहोरा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवायाजहां पर डाक्टर राधवेंद्र त्रिपाठी ने तुरंत प्राथमिक उपचार प्रारम्भ कर दिया कुछ समय के बाद हालत नाजुक देखते हुए परिजन उसे जबलपुर और उसके बाद नागपुर ले गए जहाँ पर इलाज के दौरान 26 मई के दिन सुदामा ने दम तोड़ दिया।

हत्या या आत्महत्या जांच का विषय ?

होटल व्यवसायी की इस तरह से मौत पर अनेक सवाल खड़े होरहे हैं वहीं परिजनों का कथित तौर पर आरोप हैकी सुदामा के हाथ की नस ब्लेड से काटे जाने के कई निशान थे इसके अलावा मृतक के मित्र के मोबाइल पर धमकी की काल पर कई तरह के सवाल उठाते हुए परिजनों ने सुदामा की कथित तौर पर हत्या की आशंका जाहिर की है साथ ही परिजनों ने मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े थे साथ ही जो भी आरोपी हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया, वहीं पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और मर्ग डायरी आने के बाद ही आगे की कार्यवाही करने की बात कहकर किसी तरह परिजनों को शांत करवाया।

इनका कहना है कि…

परिजनों से लिखित शिकायत देने कहा गया है मर्ग डायरी और पीएम रिपोर्ट आने के बाद उनकी शिकायत की बिंदुसह जांच एंव आगे की कार्यवाही की जायेगी।
विपिन सिंह थाना प्रभारी सिहोरा

Leave A Reply

Your email address will not be published.