’लक्ष्य’ के मापदंड पूर्ण कर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएं – डॉ. सिडाना

कलेक्टर ने की लक्ष्य असेसमेंट तैयारियों की समीक्षा

25

 

 

मंडला 28 मई 2024

कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने जिला चिकित्सालय मंडला, सिविल अस्पताल नैनपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया में लक्ष्य असेसमेंट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर प्रसूति कक्ष एवं मेटरनिटी ओटी में उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों की विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाएं। कलेक्ट्रेट के गोलमेज सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते, सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे सहित संबंधित उपस्थित रहे।

 

असेसमेंट को सकारात्मक रूप में स्वीकार करें

 

कलेक्टर ने कहा कि यह कार्यक्रम रिस्पेक्टफुल मेटरनिटी केयर के लिए आवश्यक है, जिसमें पूरी गंभीरता से कार्य करें। लक्ष्य कार्यक्रम के अनुरूप मापदंड पूरा करते हुए गर्भवती महिलाओं को बेहतर उपचार एवं सेवाएं प्रदान करें। विभागीय इंजीनियर रोस्टर तैयार कर स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण करें तथा इन्फ्रास्ट्रक्चर में आवश्यकतानुसार सुधार कार्य सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि राज्य स्तरीय टीम द्वारा किये जाने वाले असेसमेंट को सकारात्मक रूप में स्वीकार करें तथा चिन्हित कमियों को दूर करें।

 

चिकित्सक वार्डों में राउंड लें तथा केसशीट को पूर्ण करें

 

डॉ. सिडाना ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक नियमित रूप से वार्डों में राउंड लेते हुए केसशीट को अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। स्वास्थ्य केन्द्रों में पावर बेकअप का इंतजाम रखें। जिला चिकित्सालय के वार्डों में अटेंडर की संख्या कम करें। मरीज के परिजनों के बैठने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाएं। कलेक्टर ने नैनपुर तथा बिछिया के स्वास्थ्य केन्द्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.