भीषण गर्मी में पानी का मोल नहीं समझ रहे है घुघरी के वासी,पीने के पानी को लोगो के द्वारा नाली में व्यर्थ बहाया जा रहा है

181

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला- एक तरफ शासन के द्वारा नल जल योजना से गांव गांव में नल कनेक्शन करके जल संकट को कम करने का प्रयास किया जा रहा आमजन को पानी की आपूर्ति करने के लिए योजनानुसार पानी की सप्लाई की जा रही है तो कहीं पानी के लिए कोसों दूर से लोग सिर में बर्तन लेकर पानी ढोते नज़र आ रहे है तो कही ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी के लिए जद्दोजहद किया जा रहा है ग्रामीण जन झिरिया खोद कर दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे है .इस भीषण गर्मी में पानी की कीमत उसे पता जहाँ पानी की कमी है वही पर मुख्यालय घुघरी के वार्ड नंबर 16 में नल 2-3 दिनों में आते हैं पानी के लिए लोग परेशान होते हैं तो वही ग्राम पंचायत में नल जल योजना के तहत घर घर कनेक्शन लगाए गए हैजिससे सभी घरों में पानी की सप्लाई की जा सके मगर लोगो की जागरूकता की कमी के चलते लोग अपने घरों के नलो पर टोटी न लगाकर अनमोल पानी को व्यर्थ ही बहाया जा रहा है जबकि शासन प्रशासन के द्वारा पानी के संरक्षण के लिए अनेको प्रयास किये जा रहे है एवं कई तरह तरह के स्लोगन भी चलाये जा रहे है जैसे जल है तो जीवन है पानी की एक बूंद की कीमत समझिए वही इन घुघरी वासियों को कौन समझाये की अभी तो पानी दो से तीन के बाद आ रहा है वह समय दूर नही रहेगा जब पानी हफ्तों व महीनों में आया करेगा तब कही जाकर इन ग्रामीण लोगो को पानी का मोल समझ मे आयेगा

इनका कहना है

मेरे घर के सामने जब भी 2-3दिन में नल आता है तो घंटो पानी बहते रहता है और नल कनेक्शन है भी तो आधी अधूरी पाइपलाइन लगी हुई है जिससे पानी का उपयोग न होकर व्यर्थ पानी नालियों में बहता रहता है

संगीता वार्ड वासी

पानी का कनेक्शन तो है लेकिन पानी का उपयोग सही नहीं हो पाता और बिना टोंटी के व्यर्थ ही पानी नालियों में बहता है..

राम सिंह वार्ड वासी

Leave A Reply

Your email address will not be published.