ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों के विरूद्व कार्यवाही

26

 

मंडला 11 जनवरी 2024

परिवहन आयुक्त म.प्र. ग्वालियर के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे द्वारा ओव्हरलोड एवं अवैध संचालित वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही की गई। मण्डला-नैनपुर मार्ग पर 31 यात्री वाहनों एवं अन्य वाहनों की जांच में बसों एवं अन्य वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर ओव्हर लोडिंग, फर्स्टएड बॉक्स अग्निशामक यंत्र, आपातकालीन खिड़की आदि की जांच की गई। चैकिंग के दौरान 8 वाहनों में 43500 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई। चैकिंग के दौरान वाहन क्रंमाक आरजे 17686826 एवं एमपी 19 एचए 3719 हाईवा ओव्हरलोड करते पाये गये, जिसमें चालानी कार्यवाही की गई। वाहनों की जांच निरंतर ग्रामीण एवं दूरस्थ स्थानों में भी जारी रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.